Jabalpur

जबलपुरः रेंजर रिश्वत लेते पकड़ा, मजदूर को रौंदा, गुंडा टैक्स नहीं देने पर चाकू, शहर गर्मी से परेशान

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक रेंजर और डिप्टी रेंजन को टिंबर मर्चेंट से रिश्वत लेते दबोच लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मजदूर की आंख में मिर्च झोंककर उसे बेरहमी पीटने का वीडियो वायरल हुआ। गोहलपुर के अमखेरा में जमीन विवाद में आपसी संघर्ष में 06 लोग घायल हो गये। चौधरी मोहल्ला छुई खदान हैंड पंप के पास गुंडा टैक्स नहीं देने पर युवक को चाकू मारा गया। इन घटनाओं के अलावा शहरवासी भीषण गर्मी से परेशान रहे पारा 41  डिग्री के पार चला गया।

रेंजर और डिप्टी रेंजर घूस लेते पकड़ाए

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव वनपरिक्षेत्र कार्यालय में रेंजर व डिप्टी रेंजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथो गिरफ्तार किया। टिंबर मर्चेंट ने शिकायत की थी कि उसने वन विभाग से अनुमति लेकर लकड़ी कटवाई थी और ट्रक में लोड कर उसे ले जा रहा था। लेकिन वन विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया था। लकड़ी छोड़ने के लिए और प्रकरण कमजोर कर कम जुर्माना लगाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत होने पर लोकायुक्त ने आरोपियों को ट्रैप किया। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया   शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद लोकायुक्त की टीम वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव पहुंची जहां आवेदक टिंबर मर्चेंट योगेंद्र सिंह ने जैसे ही रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को रिश्वत दी, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथो दबोच लिया। लोकायुक्त की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके , इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर  भूपेन्द्र  कुमार दीवान एवं ८ अन्य सदस्य शामिल रहे। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण  दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पारा 41 डिग्री के पार

स्थानीय मौसम केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर लो प्रेशर की वजह से बादलों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तर पश्चिमी हवाओं के बावजूद तापमान कल के मुकाबले 1 डिग्री नीचे उतर गया। लेकिन गर्मी के तीखे तेवरों में कोई फर्क नहीं पड़ा। बुधवार की शाम बारिश होने के बाद रात में और गुरुवार को दिनभर उमस का वातावरण रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान फिर तेज हवाएं चल सकती है और बूंदाबांदी हो सकती है। जबलपुर नगर का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस सामान्य दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान 27.02 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया।  अगले 24 घंटों के दौरान जिले में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है। 

विज्ञापन

आंख में मिर्च डालकर, बेरहमी से पीटा

कोतवाली थाना अंतर्गत तिलक भूमि तलैया के पास स्थित शिव मंदिर के पास  एक मजदूर दूसरे मजदूर की आंख में मिर्च झोंक रहा है। इतना नहीं इसके बाद बेरहमी से उसकी पिटाई भी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।  स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और दूसरे मजदूर को पुलिस को सौंप दिया।  प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यदि मजदूर को नहीं बचाया जाता तो उसकी हालत बहुत गंभीर हो जाती।  

पनागर मे पकड़ा गया क्रिकेट का सट्टा

पनागर पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने गत रात एक सटोरिए के घर में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिला रहे सटोरिए को गिरफ्तार कर उसके कब्ज से 2 मोबाईल, एलईडी टीव्ही, सेटबाक्स, सट्टा पट्टी एवं नगद ७७ हजार 400 रूपये जब्त किए है। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि शिवाजी वार्ड पनागर निवासी 34 वर्षीय कृष्ण कुमार पटेल गत रात अपने घर पर आईपीएल मैच टीव्ही में देखकर अपने मोबाइल से सट्टे की बाजी लगा रहा था।  आरोपी के कब्जे से 2 एन्ड्राईड मोबाईल फोन एक टीव्ही स्क्रीन, सेटअप बाक्स/ रिमोड,  सट्टा पट्टी, 77 हजार 400 रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त करते हुऐ आरोपी कृष्णकुमार पटेल, रिन्कू श्रीपाल एवं चंद्रेश केवट के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट  एवं 109 के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है। आरोपी रिंकू श्रीपल एवं चंद्रेश केवट फरार है। 

विज्ञापन

गोहलपुर में आपसी संघर्ष

गोहलपुर थाना अतंर्गत अमखेरा स्थित जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर लोहे की रॉड, डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान नंबर 362 पुराना थाना गोहलपुर निवासी 62 वर्षीय किसान विजय यादव अपने दोनों बच्चों विनय यादव और वरुण यादव के साथ गुरुवार की सुबह लगभग 8.40 बजे अमखेरा स्थित अपनी जमीन को देखने गए थे। जमीन पर एक मकान बना है जिसमें सीसीटीव्ही लगे हुए है। जब वह अपनी जमीन पर पहुंचा तो देखा कि अरविन्द, सतेन्द्र सिंह और प्रिंस यादव वैâमरे में तोड़फोड़ कर रहे थे। जमीन का पुराना विवाद चल रहा है जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मना करने पर तीनों विजय और उसके दोनों बेटों के साथ गालीगलौज करने लगे, मना करने पर प्रिंस यादव ने लोहे की रॉड से विजय के सिर पर हमला कर दिया और दोनों बेटों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।        

वहीं दूसरे पक्ष अमखेरा रोड गोहलपुर निवासी 23 वर्षीय यशराज सिंह यादव गुरुवार की सुबह लगभग 8.40 बजे अपने भाई युवराज यादव, चाचा अरविन्द सिंह यादव, ताऊ सत्येंद्र सिंह यादव और बड़े पिता पुष्पेंद्र सिंह यादव के साथ 40  फिट रोड के अंदर जमीन है जिसका खसरा नंबर 136, 139 है जो चाचा अरविन्द के नाम पर है। वहां पर अपना काम करने गए थे, जहां पर विजय यादव, विनय यादव और वरुण यादव उसकी जमीन में अवैध रुप से कब्जा कर रहे थे। मना करने पर तीनों गालीगलौज व मारपीट करते हुए वरुण और एक अन्य ने मिलकर यशराज के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिए। उसके बड़े पिता पुष्पेन्द्र एवं चाचा अरविन्द यादव के साथ भी मारपीट कर डंडे से हमला कर दिए। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो सभी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा   अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।

गुंडा टैक्स नहीं मिलने पर चाकू मारा ….

सिविल लाईन थाना अतंर्गत चौधरी मोहल्ला छुई खदान हैंड पंप के पास शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने की बात पर तीन बदमाशों ने एक युवक के साथ गालीगलौज व मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाईन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार छुई खदान निवासी 25 वर्षीय मजदूर शुभम सारवान गत रात लगभग 10.40 बजे मजदूरी करके घर लौट रहा था जैसे ही वह चौधरी मोहल्ला छुई खदान हैंडपंप के पास पहुंचा तभी राहुल चौधरी, विकास विश्वकर्मा और एक अन्य लड़के ने उसे रोका और शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगे, मना करने पर तीनों गालीगलौज व मारपीट कर दिए वहीं राहुल चौधरी ने चाकू से उसके गाल, हाथ की गदेली और कोहनी में चोटें पहुंचा दी। घायल को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर  अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। 

नर्मदा तटों पर उमड़ा श्रध्दा और आस्था का सैलाब …..

स्नानदान बुद्ध पूर्णिमा पर नर्मदा तटों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, इसके साथ ही पवित्र वैशाख मास की विदाई हो गई और आज शुक्रवार 24 मई से ज्येष्ठ मास प्रारंभ हो जायेगा। वैशाख महीने को धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिये सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। पूरे वैशाख माह धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला अनवरत जारी रहा। इन अनुष्ठानों का भी पूर्णिमा के दिन विधि विधान के साथ समापन किया गया। पुण्य सलिला माँ नर्मदा के पावन तट गौरीघाट, तिलवारा घाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट में वैशाख पूर्णिमा का मेला लगा रहा। नर्मदा तटों में बड़ी भीड़ के कारण पुलिस का सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े वहीं वाहनों की पार्विंâग की व्यवस्था भी करनी पड़ी। सुबह से देर रात तक नर्मदा के पावन तटों खासकर गौरीघाट, जिलहरी घाट, सिद्धघाट और दरोगा घाट में स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही। 

विनय सक्सेना बने  पर्यवेक्षक

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थाई सदस्य और पंजाब के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांग्रेस नेता और जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा के पूर्व विधायक विनय सक्सेना को पंजाब की हरगोविंदपुर विधानसभा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। होशियारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली हरगोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चल रही गतिविधियों पर बारीक नजर रखेंगे इस नियुक्ति पर शहर के समस्त कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। 

 250 कैदियों का एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार जबलपुर में कैदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं एडल्ट बीसीजी टीकाकरण का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 250 कैदियों को एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन किया गया। शिविर के आयोजन में जेल अधीक्षक एवं जेल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम विनीता कनौजिया और लक्ष्मी सोनी द्वारा कैदियों को टीके लगाए गए।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page