जबलपुर: फिर निकला लाउडस्पीकर का जिन्न, पारा 41 डिग्री के पार, पाटन में फेक्ट्री सील,भेड़ाघाट में डुबोने का प्रयास

शनिवार के दिन जहां एक तरफ मौसम का मिजाज 41 डिग्री के पार चला गया, तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की टीमें मंदिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाती नजर आईं। जिला कोर्ट में पत्नी व पिता की हत्या के दोषी को दोहरी उम्र कैद की सजा सुनाई गई। तो भेड़ाघाट में नहा रहे युवकों के साथ मारपीट और डुबाने के प्रयास का मामला सामने आया। वहीं पाटन में एक छात्र ने लव यू मॉम डेड लिखकर आत्महत्या कर ली। पाटन में ही एक नमकीन फैक्ट्री सील कर दी गई।
25 मई की सभी ज़रूरी खबरें
सुबह सुबह धर्म स्थलों में पहुंची पुलिस

शनिवार सुबह से एक बार फिर जबलपुर के शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर निकालने की कार्यवाही शुरु हुई है। लम्बे समय बाद हुई कार्यवाही से लोगों को लगा कोई नया आदेश आया है, जब कार्यवाही में पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि यह कोई नया आदेश नहीं है, पूर्व का ही आदेश है। जिसके बाद लोगों को बात समझ आई। शनिवार को कुछ जगह पुलिस ने चुंगे उतार दिये। कुछ जगह समितियों ने उतारने का समय मांगा, जिसे दिया गया।
बताया जा रहा है यह कार्यवाही अब लगातार जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश के बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे से सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लाउड स्पीकर उतारने को लेकर सक्रिय रहे। टीम द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर समझाइश देकर लाउड स्पीकर उतारवाए जा रहे हैं। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे एक दर्जन से अधिक लाउड स्पीकर उतरवाए हैं। लोगों को ध्वनि प्रदूषण से होने वाले विभिन्न तरह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी भी दी गई है।
गौरतलब है कि नियमानुसार लाउड स्पीकर/सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (और ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरणों) के उपयोग पर प्रतिबंध (1) प्राधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बिना लाउड स्पीकर या सार्वजनिक संबोधन प्रणाली का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
आचार संहिता हटते ही शुरु होगा एक्शन…
सीएम की फटकार के बाद एक बात तय हो गई है कि लाउडस्पीकर को लेकर दिये गये आदेश को लेकर शासन गंभीर है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक आचार संहिता हटते ही प्रशासन इस मामले में एक्शन मोड में आएगा। मंदिर मस्जिद सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि विस्तार को लेकर तय नियम व शर्तों का पालन कराएगा।
नौतपा के पहले दिन पारा 41 डिग्री पार

नौतपा के पहले ही दिन ही पारा 41 डिग्री के पार चला गया। मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस सामान्य रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान नगर का मौसम शुष्क रहेगा। गर्म लू लपट चलेंगी। अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।
पत्नी व पिता की हत्या के दोषी को दोहरी उम्र कैद …..

अपर सत्र न्यायाधीश श्रीष कैलाश शुक्ल पाटन की अदालत ने पत्नी और पिता की हत्या करने वालें आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है साथ ही दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 2 जुलाई 2021 को रात 8.30 बजे अभियुक्त भूपेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी कविता और पिता अमान सिंह को आपत्ति जनक हालत में देख लिया था और गुस्से में आकर कुल्हा़ड़ी से दोनों को मार दिया था और घटना के बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद किए, पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। मामलें की विवेचना बेलखेड़ा थाने में पदस्थ तत्कालीन निरीक्षक विजय अम्बोरे एवं उप निरीक्षक सुजीत श्रीवास्तव ने विवेचना की और न्यायालय में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अभियोजक संदीप जैन ने सशक्त पैरवी की, जिनके तर्को से सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराया और सजा सुनाई।
हत्या के आठ आरोपियों को आजीवन कारावास
विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी) गिरीश दीक्षित की अदालत ने हत्या व प्राणघातक हमले के आठ आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही अर्थदंड भी लगाया। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 20 नवंबर 2021 को बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद पर दोपहर 3.30 बजे बलराम गौंड, उसके पिता मुन्ना गौड, भाई राम माँ रोहिणी बाई खेत में टपरिया बना रहे थे, तभी ग्राम मैली के खिल्लू लोधी, हल्ले लोधी हंसिया लिये, हाकम व पंचम लाठी लिये उनके खेत में आये और उन्हें गालीगलौज करने लगे। जिसका उन्होंने विरोध किया, इस पर सभी आरोपियों ने एक राय होकर हमला कर दिया। मारपीट में बलराम गौंड के पिता मुन्ना गौड़ को सिर में गंभीर चोटे आई जिससे उनकी मृत्यु हो गई वहीं मारपीट की इस घटना में प्रार्थी के भाई रामसिंह, मां रोहणी बाई को बचाने के दौरान उसे भी आरोपी पंचम ने लाठी से मारपीट की जिससे उन्हें चोटे आई। उसी समय राघवेन्द्र और हल्ले का लड़का तेजी सिंह भी आ गये और वह भी लाठी से मारपीट करने लगे, जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया मामलें की विवेचना बेलखेड़ा थाने के निरीक्षक विजय अंभोरे ने की। अभियोजन पक्ष की ओर से एजीपी श्रीमति कृष्णा प्रजापति ने पैरवी की जिनके तर्को से सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी।
भेड़ाघाट में नहा रहे युवकों को डुबोने का प्रयास
भेड़ाघाट थाना अतंर्गत पचवंटी घाट पर कटंगी से स्नान करने और घूमने पहुंचे पर्यटकों के साथ यहां के नाविकों ने न केवल मारपीट की बल्कि उन्हें नर्मदा में डुबोने का प्रयास किया। उधर यह भी कहा जा रहा है कि घाट पर भंडारा चल रहा था और वहीं ये युवक नहा रहे थे तभी घाट के नाविकों से उनका विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई। भेड़ाघाट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि कटनी से कुछ युवक नहाने आए थे और यहां पर लक्ष्मण पटेल, नाविक भूमिया और कुछ लोग भंडारा करा रहे थे। वहीं युवकों पर नहाने के दौरान विवाद हुआ। जिस पर मारपीट की गई, पीड़ित युवकों का आरोप है कि नाविक उन्हें नर्मदा में डुबोने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान युवकों ने बीच बचाव किया। मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भेड़ाघाट पंचवटी घाट में नौका विहार के पास कटंगी साज पानी गांव से पहुंचे लक्ष्मण पटेल और कुछ लोग भंडारा कर रहे थे। कुछ लोग घाट पर नहा रहे थे तभी नविकों से उनका विवाद हो गया। नाविकों ने भेड़ाघाट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें नाविक सुभाष भूमिया पर 294, 324, 323, 505, 34 धारा अंतर्गत मामला कायम कर लिया मामला है।
लिखा लव यू मॉम एंड डेड और फांसी लगा ली
पाटन थाना अतंर्गत साहू कालोनी पाटन में बीमारी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने माता पिता के नाम एक चिट्टी भी लिखा, जिसमें अपने पिता को सॉरी बोलते हुए तेज सीना दर्द कर रहा था श्वांस लेते भी नहीं बन रहा था लव यू मॉम एंड डेड लिखा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पाटन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार साहू कालोनी पाटन निवासी 19 वर्षीय संजय पटेल ग्लोबल कॉलेज जबलपुर से बीमएमएलटी कर रहा था। जिसको तीन वर्ष से श्वांस फूलना, खांसी आना और टीबी की बीमारी थी और जिसका इलाज लगातार और नागपुर से भी चल रहा था। गत दोपहर लगभग 12 बजे उसके पिता राजेश पटैल अपनी पत्नी के साथ ग्राम मुसवा गए थे। घर पर संजय अकेला था। शाम को 7 बजे उसके माता पिता घर आए तो घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद था। उसके पिता राजेश पटेल ने छत की जीना पर लगी टीन की चादर निकालकर अंदर गए जहां देखा कि संजय ने पंखे से साड़ी बांधकर गले से साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संजय के पास से एक कागज मिला जिसमें लिखा है कि सॉरी पापा जी मेरा बहुत तेज सीना दर्द कर रहा था श्वांस भी लेते नहीं बन रहा थी लव यू माम डेड लिखा हुआ था। राजेश ने अपने बेटे संजय को शासकीय अस्पताल पाटन लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने चैक कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुरानी रंजिश पर चाकूबाजी में 1 घायल
अधारताल थाना अतंर्गत खेरमाई मंदिर के पास अमखेरा में पुरानी रंजिश पर एक बदमाश ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरमाई मंदिर के पास अमखेरा निवासी 17 वर्षीय अक्षय चौधरी गत रात काम करके घर आ रहा था। अनमोल हाईट निवासी साहिल पटेल खेरमाई मंदिर के पास मिला और पुरानी रंजिश पर गालीगलौज करने लगा, मना करने पर मारपीट कर चाकू से उसके सिर व आंख के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
लाऊड स्पीकर जो कचरे की गाड़ी मे सुबह से छोटे बच्चे उठ कर रो रहे और गली मे रोड मे मांगने वाले लाऊड स्पीकर का स्तेमाल कर रहे और कम्पनी मे लाऊड स्पीकर बना रही उसपर बैन नहीं है जिस से सारा दिन सर दर्द होता है
जो लाऊड स्पीकर 24 घंटे सिर्फ 25 मिनिट स्तेमाल हो रहा उससे प्रदूषद फेल रहा वहा रे पड़े लिखे अफसरों
यह वहीं हाल है पन्नी बनाने वाली फैक्ट्री पर चालान नहीं होगा पन्नी पर सामान देने वाले पर होगा