रिमांड पर गए शिक्षा माफिया, मौसम ने मचाया हाहाकार, कांग्रेस का धरना बंद, 2 कॉलेज की मान्यता रद्द

जबलपुर में आज क्या हुआ..। सोमवार को घरों से उठाए गए 20 शिक्षा माफिया को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। मौसम हर रिकॉर्ड तोड़ने को बेताब है नौतपा का तीसरा दिन जबलपुर वालों ने मुश्किल से काटा। दिल्ली में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एयरलाइंस के प्रतिनिधियों से बात की, जल्द शुरू हो सकती है मुंबई की डेली फ्लाइट। कलेक्टर के आश्वासन के बाद कांग्रेस ने अपना धरना समाप्त किया।
28 मई जबलपुर न्यूज़ बुलेटिन
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
सोमवार को स्कूलो के 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें 9 थानों की पुलिस ने न्यायालय में पेश कर सभी आरोपियों को तीन-तीन दिन की रिमांड पर लिया। शेष फरार लोगों की तलाश में पुलिस ने छापे मारी भी की। पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के शिक्षा विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर 11 निजी स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनके प्रबंधक, चेयरमेन, प्राचार्य आदि को गिरफ्तार किया गया। 51 लोगों पर धारा 420, 409, 486, 471 के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने 20 लोगों को इनके घर, दफ्तर, बाजार और एयरपोर्ट से इन्हें गिरफ्तार किया और शेष 31 की तलाश में कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी भी की है।

अपने हक के लिए करें सवाल : कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने विद्यार्थियों व अभिभावकों से कहा हैं कि स्कूल मैनेजमेंट से सवाल करें कि आपने आडिट रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की है? आपकी वार्षिक प्राप्तियों का आधिक्य कुल प्राप्तियों के 15 प्रतिशत से कम है? आपने औचित्य सहित फ़ीस वृद्धि की सूचना सत्र प्रारंभ होने के 90 दिवस की अवधि में दे दी है? व आपने 10 प्रतिशत से अधिक फ़ीस वृद्धि के लिये सक्षम स्वीकृति ज़िला कलेक्टर या राज्य शासन से प्राप्त कर ली है? यदि स्कूल वालों का जवाब नहीं हो तो किस हक़ से हमारी जेब हल्की कर रहे हो?
लोक निर्माण मंत्री ने दिल्ली में प्रमुख एयर लाइंस के प्रतिनिधियों से की चर्चा
देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद ,अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे के लिए जबलपुर से नियमित उड़ाने प्रारंभ हो इस हेतु प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्राइवेट एयर लाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से वायुसेवा नियमित करने पर विस्तृत चर्चा की। श्री सिंह ने अपने दिल्ली स्थित निवास पर स्पाइस जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष शाहा एवं इंडिगो एयरलाइंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजन मल्होत्रा व सीनियर मैनेजर पूनम पटोदिया से जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी पर दिल्ली में विस्तृत चर्चा

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह के आग्रह पर स्पाइस जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष शाहा ने कहा स्पाइस जेट एयरवेज ग्राउंड हो चुके विमानों को पुनः वापस लेने कार्य कर रहा है और अगले तीन माह में स्पाइस जेट जबलपुर से दिल्ली और जबलपुर से मुंबई की नियमित उड़ाने प्रारंभ करेगा इसी के साथ जबलपुर से बैंगलोर, जबलपुर से अहमदाबाद, जबलपुर से पुणे और जबलपुर से कोलकाता के लिए भी नियमित उड़ान प्रारंभ करने पर विचार स्पाइस जेट करेगा।
नौतपा में जानलेवा हो रहा मौसम
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में गर्म हवाओं के साथ लू-लपट चलेगी। भीषण गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं हैं। पिछले एक हफ्ते से शहर भीषण गर्मी और लू लपट से झुलस रहा हैं। नगर का अधिकत्तम तापमान 42 डिग्री सामान्य रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 30.4 सामान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया प्रदेश में सबसे अधिक 48.7 डिग्री तापमान पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में दर्ज किया गया इसके अलावा 47 डिग्री दतिया, गुना, खजुराहो में दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मारपीट के बाद चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया..!

तिलवारा थाना अतंर्गत रमनगरा मोहल्ले में एक युवक को आपसी रंजिश के चलते हाथ पैर बांधकर न केवल मारापीटा गया बल्कि उसे जूतें चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत मे आई और जांच में जुट गई। आरोप है कि युवक की पत्नी जब बीच बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि वे थाना पहुंचे थे लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया है. इधर वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
कलेक्टर से मिलने के बाद कांग्रेस का धरना समाप्त

राईट टाउन स्टेडियम में मार्निंग एवं ईवनिंग वॉक के लिए जाने वालें लोगों से ठेकेदार द्वारा 100 रुपए मासिक के स्थान पर 354 रुपए की मासिक वसूली किए जाने को लेकर आंदोलित कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसजनों ने कलेक्टर से मांग की थी कि ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली को तुरंत रोका जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि ठेके की शर्तो का परीक्षण किया जाएगा यदि वो वॉकर से अवैध वसूली की जा रही है तो इस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी और ठेका भी निरस्त किया जाएगा। स्टेडियम से जुड़े अन्य विषयों पर भी कलेक्टर ने जाँच करने का आश्वासन दिया है, इसके बाद शाम 5 बजे कांग्रेस जनों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। कलेक्टर से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद अयोध्या तिवारी, अमरीश मिश्रा, संतोष पंडा, अनुज श्रीवास्तव, गुड्डू नवी, संजय जैन, सहित अन्य कांग्रेस मौजूद रहे।
जबलपुर के 2 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द
मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के 66 नर्सिंग कालेजों की मान्यता रद्द कर दी है, जिनमें जबलपुर के दो नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। ये सभी कालेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मानकों पर सीबीआई द्वारा की गई जांच में अपात्र पाए गए। प्रदेश सरकार ने जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर संबंधित नर्सिंग कालेजों को सील करने के निर्देश दिए है। जबलपुर के कोठारी नर्सिंग कॉलेज और प्रीति इंस्टीट्यूटी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस शामिल है। जिनपर आज कारवाही की है। मान्यता निरस्त होने से स्टूडेंट्स पर कोई असर नहीं होगा. संबंधित नर्सिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जा रही नर्सिंग परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, लेकिन इनको अपनी आगे की पढ़ाई मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज से करनी होगी.
रांझी मोहनिया में मगरमच्छ देख मचा हड़कंप
उप नगरी क्षेत्र रांझी के ग्राम मोहनिया स्थित परशुराम बस्ती में कल 4 फीट का एक मगरमच्छ बैठा था, जिसे देखकर ग्रामीणो में दहशत फैल गई। यह खबर फैलते ही ग्रामीण एकत्रित हुए और जुगत लगाकर मगरमच्छ के बच्चें को परियट नदी में छोड़ दिया। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह परशुराम बस्ती में लोगों ने तालाब के बाहर एक चार फीट का मगरमच्छ बैठे देखा। इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दरअसल परशुराम बस्ती में लगे तालाब से मगरमच्छ बहार आ गया, ग्रामीणों ने किसी तरह जुगत लगाकर मगरमच्छ को जाले में पकड़ा और उसे ले जाकर परियट नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।
कुंडम के पास बस पलटी, 19 मजदूर घायल
कुण्डम और कटंगी थाना अतंर्गत सड़क हादसे हुए जिसमें कुण्डम के ग्राम पड़रिया रिपटा टेक में एक बस पलट जाने से उसमें सवार 19 लोग घायल हो गए। वहीं कटंगी के ग्राम कुुलुआ मेनरोड पर एक लोडिंग वाहन की टक्कर से 3 लोग घायल हो गए, ये लोग बाजार कर अपने घर लौट रहे थे। घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
चायनीज खा रहे युवक को चाकू मारा
हनुमानताल थाना अतंर्गत बड़ी खेरमाई में ठेले में बैठ कर चायनीज खा रहे एक युवक से दो बदमाशों ने मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हनुमानताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सती चौक के पास माढ़ोताल निवासी २९ वर्षीय अनिरुद्ध कोरी डेकोरेशन का काम करता है। गत रात लगभग 11 बजे वह बड़ी खेरमाई में जायसवाल होटल के सामने राम भोजक के ठेले पर चायनीज खा रहा था तभी वहां यदुनंदन कछवाह आया और तू यहां कैसे बैठा है निकल यहां से कहते हुए गाली गलौज करने लगा और अपने भाई बलराम कछवाह को फोन करके बुला लिया। उसके बाद बलराम कछवाह ने उसे पकड़ लिया और यदुनंदन ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
जस्टिस तन्खा मेमोरियल संस्था के दिव्यांग बच्चों ने बनाया कीर्तिमान
जस्टिस तन्खा मेमोरियल संस्था के दिव्यांग बच्चों ने फुटबॉल में कीर्तिमान बनाया हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव बलदीप मैनी ने बताया कि संस्था में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र तरुण कुमार का चयन राष्ट्रीय दिव्यांग फुटबॉल टीम हुआ हैं। तरुण कुमार ‘गोथिया स्पेशल ओलंपिक ट्रॉफी’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह स्पर्धा गोथनबर्ग स्वीडन में आगामी 14 से 18 जुलाई 2024 को आयोजित की जा रही है। स्पेशल ओलंपिक भारत मध्य प्रदेश द्वारा ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में तरुण कुमार ने फुटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल कर कीर्तिमान बनाया।