Jabalpur

जवान आसिफ की मौत से गोहलपुर में मातम, जिलहरी बना मौत का घाट

गोहलपुर में मातम है। मोमिन पुरा गमगीन है। यहां के एक जवान बेटे की मौत हो गई है। उससे दर्दनाक यह है कि एक कीमती जिंदगी, खेल तमाशे और लापरवाही की भेंट चढ़ गई है।

गर्मी से बचने के नाम पर जिस स्पीड से मुस्लिम क्षेत्र के लड़के जिलहरी घाट भाग रहे है। बिना गाईड, बिना मार्गदर्शन, बिना सीखे.. नर्मदा में छलांग मार रहे हैं।

उसी का नतीजा है कि आज गोहलपुर में एक परिवार ने अपने जवान बेटे को खो दिया है। अगर आसिफ के साथ हुये हादसे से हम सब हासिल करें तो ठीक है। वर्ना कल और जवान मौतों के लिये समाज को तैयार रहना चाहिये।

विज्ञापन

गौरतलब है कि मोमिन पुरा तलैया निवासी मोहम्मद असिफ अंसारी अपने दोस्त फैज मुख्तार, सरफराज अहमद और बंटी अंसारी के साथ जिलहरी घाट नहाने गया था। जहां आसिफ नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया। शोर सुनकर स्थानीय गोताखोर और नाविक बचाने पहुंचे। लेकिन तब तक वह डूब चुका था। काफी मशक्कत के बाद करीब सात बजे उसे नदी से निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

विज्ञापन

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला जांच में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार को आसिफ को मंडी मदार टेकरी कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। 

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page