Jabalpur: चरगवां में नाबालिग लड़की की चाकू से हमला कर हत्या

चरगवां थाना अतंर्गत ग्राम कुलोन में एक सिरफिरे आशिक ने 16 साल की नाबालिक की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी जंगल के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी बहार है। घटना की जानकारी मिलने पर बरगी एसडीओपी सुनील नेमा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जांच पड़ताल शुरु की।

घटना के संबंध में एसडीओपी सुनील नेमा ने बताया कि ग्राम सुनवारा निवासी १६ साल की नाबालिग रिया पटेल जो अपने नाना नानी के यहां आई थी। जिसे आरोपी यशवंत उर्फ इशू पटेल ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। परिजन लड़की को लेकर मेडीकल अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी अभी फरार है।