नगर निगम में उठा ‘बहोराबाग-रजा चौक मार्ग’ को टू लेन करने का मुद्दा

जबलपुर। सोमवार को नगर निगम जबलपुर की बजट बैठक में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने नगर निगम जबलपुर पर मुस्लिम क्षेत्रों से धोखेबाजी और उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए।
सोमवार को ताहिर अली ने सदन की बजट बैठक में कहा,
… नगर निगम जबलपुर ने 2017 में वादा किया था कि बहोराबाग से रजा चौक तक टू लेन अत्याधुनिक सड़क बनाई जाएगी। बीच में डिवाईडर होगा, वायरिंग अंडर ग्राउंड होगी। यह क्षेत्र सीधे रांझी और अधारताल से जुड़ जाएगा। नागपुर की तर्ज पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों का यातायात विकसित किया जाएगा। यहां रोजगार आएगा, शहर भर का मार्केट आएगा।
संसद प्रतिनिधि ने नगर निगम को याद दिलाते हुआ कहा, इस वादे पर बहोराबाग से लेकर रजा चौक तक के लोगों ने नगर निगम को सहयोग दिया। एक बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही यहां हुई। यह जबलपुर के इतिहास की पहली और इकलौती ऐसी कार्यवाही जहां सैंकड़ों लोगों ने अपने मकान और दुकान अपनी हाथ से तोड़ दिये थे। पुलिस कर्मी तो दूर, एक नगर निगम कर्मी को भी नहीं खड़ा होना पड़ा। करीब आधा सैंकड़ा दुकानें मकान लोगों ने अपने हाथों से तोड़ दिये। सिर्फ इस उम्मीद में कि यहां विकास होगा।

ताहिर ने कहा, लेकिन आज सालों गुजर जाने के बाद भी नगर निगम ने वहां टू लेन सड़क नहीं बनाई। सीमेंटीकरण की खानापूर्ती करके मूहं मोड़ लिया है। आज यहां का ट्रैफिक दम तोड़ रहा है। हजारों लोग परेशान हैं। इस सबके लिये नगर निगम जिम्मेदार है।
बहोराबाग रजा चौक के बीच बने टू लेन सड़क
ताहिर अली ने सोमवार को सदन में मांग रखी की 1500 करोड़ के नगर निगम बजट में बहोराबाग से रजा चौक तक के मार्ग पर टू लेन अत्याधुनिक सड़क बनाने के प्रस्ताव को शामिल किया जाए। इससे फायदा शहर की लाखों की जनता को होगा। रद्दी चौकी आधारताल मार्ग पर दबाव कम होगा। साथ ही यह रोड, रांझी और महाराजपुर जाने के लिये एक वैकल्पिक मार्ग भी साबित होगी।

बहोराबाग चौराहा बंद करने पर सवाल..
वहीं ताहिर अली ने सोमवार को हुई सदन की बैठक में बहोराबाद चौराहे को बंद करने का भी मुद्दा उठाया। ताहिर अली ने यहां कहा नगर निगम शहर सभी चौराहे बना रहा है, लेकिन मुस्लिम क्षेत्रों के चौराहे बंद कर रहा है। बहोराबाग चौराहों के प्रोजेक्ट को नगर निगम बजट में शामिल किया जाए। वहां बीच में रोटरी बनाई जाए, लेफ्ट टर्न दिया जाए, रास्ता पूरी तरह खोला जाए।