रजा मस्जिद पर हमले के विरोध में जबलपुर के रद्दी चौकी में प्रदर्शन

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दिन के उजाले में जिस तरह से संविधान और कानून व्यवस्था मजाक बनाते हुये मस्जिद में हमला किया गया, उससे पूरे देश में चिंता और दुख की लहर है। घटना के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में रविवार के दिन जबलपुर में समाज सेवी मंगन सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। यहां संभाजी राजे का पुतला भी दहन किया गया। मस्जिद पर हमला करने वालों पर ठोस कार्यवाही की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी गोहलपुर को सौंपा गया। इस दौरान काली पट्टी और काले कपड़ों में बड़ी संख्या में नौजवान मौजूद रहे।

मंगन सिद्दीकी ने यहा कहा देश में हिन्दी मुस्लिम सभी सम्प्रदाय हंसी खुशी रहते हैं। लेकिन कुछ आसामाजिक तत्व इस खुशहाली को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं। कोल्हापुर की राजा जामा मस्जिद में कथित सम्भा जी राजे और उसके साथियों ने तोड़फोड़ की और धार्मिक किताबों की बेहुरमती की। जिससे मुस्लिम समाज के साथ साथ संविधान में यकीन रखने वाले हर देशवासी में दुख की लहर है। हमारी मांग है कि देश एकता को तोड़ना प्रयास करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाए।

मंगन ने बताया, इसी मांग के साथ हमने आज रद्दी चौकी में प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी थाना प्रभारी को सौंपा गया है।
