Advertisement
Jabalpur

मीम लंगर कमेटी ने आयोजित किया लंगर

शहादत के महीने मोहर्रम मे मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र मे हर तरफ लंगर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हडडी गोदाम क्षेत्र अन्तर्गत काजी मोहल्ले मे मीम लंगर कमेटी की जानिब से वर्षो से चले आ रहे लंगर का इस वर्ष भी एहतमाम किया गया। लंगर तैयार करने के लिए सुबह से ही नौजवानो की टोली ने अपने बड़ो की सरपरस्ती मे काम का आगाज किया और शाम तक लंगर तैयार किया गया इसके बाद मगरिब की नमाज के बाद कुरआन खानी का आगाज हुआ। जिसमें इलाके के सभी आलिमे दीन, हाफिज हजरात, मदरसो मे पड़ने वाले बच्चे, व काफी तादाद मे इलाके के लोग शामिल हुए । कुरआत खानी के बाद आए हुए मेहमानो के सामने लंगर पेश किया गया और रात लगभग ११ बजे तक लंगर चलता रहा। लंगर तैयार करने वाली कमेटी ने आए हुए सभी मेहमानो का खैरमकदम व इस्तकबाल किया व इस लंगर के माध्यम से कमेटी ने लोगो मे इमामे हुसैन की शहादत और शोहदाए करबला के पैगाम को आम करने की कोशिश की। इस दौरान जनाब गुलाम दस्तगीर हाफित साहब, इलयास अंसारी, रफीक लाईट वाले, अकबर बाबा, उस्मान अंसारी, बब्लू मास्टर, मो़ इमरान, मो, इरफान भांजे, मो़ शहजाद, मो़ शमीम, मो. जुनेद आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

Saif Mansoori

सैफ मंसूरी जबलपुर के युवा पत्रकार हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पत्रकारिता में शोधकर्ता हैं। वर्तमान में बाज़ मीडिया में डेस्क रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय राजनीति में विशेष रुचि है।
Back to top button

You cannot copy content of this page