मीम लंगर कमेटी ने आयोजित किया लंगर

शहादत के महीने मोहर्रम मे मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र मे हर तरफ लंगर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हडडी गोदाम क्षेत्र अन्तर्गत काजी मोहल्ले मे मीम लंगर कमेटी की जानिब से वर्षो से चले आ रहे लंगर का इस वर्ष भी एहतमाम किया गया। लंगर तैयार करने के लिए सुबह से ही नौजवानो की टोली ने अपने बड़ो की सरपरस्ती मे काम का आगाज किया और शाम तक लंगर तैयार किया गया इसके बाद मगरिब की नमाज के बाद कुरआन खानी का आगाज हुआ। जिसमें इलाके के सभी आलिमे दीन, हाफिज हजरात, मदरसो मे पड़ने वाले बच्चे, व काफी तादाद मे इलाके के लोग शामिल हुए । कुरआत खानी के बाद आए हुए मेहमानो के सामने लंगर पेश किया गया और रात लगभग ११ बजे तक लंगर चलता रहा। लंगर तैयार करने वाली कमेटी ने आए हुए सभी मेहमानो का खैरमकदम व इस्तकबाल किया व इस लंगर के माध्यम से कमेटी ने लोगो मे इमामे हुसैन की शहादत और शोहदाए करबला के पैगाम को आम करने की कोशिश की। इस दौरान जनाब गुलाम दस्तगीर हाफित साहब, इलयास अंसारी, रफीक लाईट वाले, अकबर बाबा, उस्मान अंसारी, बब्लू मास्टर, मो़ इमरान, मो, इरफान भांजे, मो़ शहजाद, मो़ शमीम, मो. जुनेद आदि मौजूद रहे।