Advertisement
Advertisement
Jabalpur

राजस्थान से ढाई सौ में लाकर हजार में बेचते थे चाइना चाकू

4 आरोपी गिरफ्तार, 15 चाकू, 1 पिस्टल 2 कारतूस जप्त

शहर में हो रही लगातार चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अब सीधे अवैध हथियार के तस्करों में चोट करने की तैयारी में जुट गई है। हनुमानताल पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जो राजस्थान के पुष्कर मेले से ढाई सौ रुपए की चाईना चाकू खरीद कर लाते थे और यहां पर 500 से 1000 रुपए में बेच देते थे। वहीं एक आरोपी से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो कारतूस जब्त की है। वहीं तीन आरोपियों से पुलिस ने 15 चाईना चाकू भी बरामद किए हैं।

हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हथियार की तस्करी कर रहे बड़ी मदार टेकरी निवासी 21 वर्षीय अरबाज खान, 24 वर्षीय छोटू उर्फ सोहरब और 22 वर्षीय शहबाज उर्फ आबिद तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरबाज से 6 बटनदार चायना चाकू, छोटू उर्फ सोहरब से 5 बटनदार चायना चाकू तथा शहबाज उर्फ आबिद से 4 बटनदार चायना चाकू जप्त किए गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। अवैध चाकूओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुष्कर मेला राजस्थान से 250 रूपये की दर से बटनदार चायना चाकू खरीदकर लाते थे और यहां 500 से 1000 रूपये में बेचते थे।

विज्ञापन

एक आरोपी से पिस्टल जब्त

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर हनुमानताल पुलिस ने बकरा मंडी भानतलैया में किलकारी गार्डन के पास देशी पिस्टल खोंसे व कारतूस रखकर खड़े आरोपी हनुमानताल निवासी 50 वर्षीय अकरम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page