Voice App से फंसाया, स्कालरशिप का झांसा देकर अस्मत लूटी, CM ने दिए जाँच के आदेश

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवाज चेंज करने वाले मैजिक वॉइस ऐप के जरिए शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे. मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति और उसके सहयोगी राहुल प्रजापति, संदीप प्रजापति, लवकुश प्रजापति सहित चार लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवाज चेंज करने वाले मैजिक वॉइस ऐप के जरिए शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे. मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति और उसके सहयोगी राहुल प्रजापति, संदीप प्रजापति, लवकुश प्रजापति सहित चार लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है.
मामले का मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति पेशे से मजदूर है. वह यूट्यूब से आवाज बदलने वाले मैजिक ऐप की मदद से छात्राओं को निशाना बनाता था. पुलिस ने बताया कि सीधी जिले जमोड़ी थाना के अमरवाह गांव रहने वाला बृजेश प्रजापति मुख्य आरोपी है. वह अपनी ससुराल मड़वास में रहकर इस तरह की घटना को अंजाम देता था. इस वारदात में शामिल एक आरोपी छात्र कुछ समय पहले कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. वह शासकीय कॉलेज के वॉट्सएप ग्रुप से नंबर निकाल कर आरोपी को दे रहा था. इस मैजिक ऐप के जरिए सीधी संजय गांधी कॉलेज में पदस्थ रंजना मैडम बनकर महिला की आवाज में पीड़ित छात्राओं से बात करते थे.
जब छात्राओं को भरोसा हो जाता था, तब आवाज बदलकर आरोपी कहते थे कि अपने बेटे को निगरी समीप भेज रही हूं, छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आ जाना. इसके बाद जब पीड़ित छात्राएं बताई गई जगहों पर पहुंचती थीं, तो उन्हें बाइक में बैठाकर सुनसान जगह ले जाया जाता था. इसके बाद वहां उनके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया जाता था. रीवा रेंज के एडीजी महेंद्र सिंह सिकरवार मुताबिक, सीधी जिले मझौली थाना में एक महिला का फोन आया था. इस दौरान मिली शिकायत की जांच की गई.
फिर भारी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वो अब तक 7 छात्राओं को अपना शिकार बना चुका है. इसमें एक-एक करके छात्राओं ने अलग-अलग पुलिस थानों में 4 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया ने शेयर करते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव निशाना बनाते हुए पुलिस पर सवाल उठाए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एसआईटी गठित करने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी की घटना की तत्परतापूर्वक जाँच के लिये एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आरोपियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर राज्य शासन ने महिला डीएसपी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय एसआईटी गठित की है। एसआईटी पूरे मामले की सघन जांच में ठोस साक्ष्य संकलित कर सात दिवस में रिपोर्ट सौंपेंगी। इससे दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घृणित एवं निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं। इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस सीधी जिले के मझौली थाना में अनुसूचित जनजाति छात्राओं से स्कॉलरशिप देने का लालच देकर गलत कार्य करने का मामला सामने आया था।