Advertisement
Advertisement
Jabalpur

उफनाती नर्मदा में तिरंगा यात्रा, 10 किलोमीटर का साहसिक सफर

जबलपुर। उफनाती नर्मदा में हाथों में तिरंगा लिये हर आयु वर्ग के उत्साहित शहरवासियों को देखने सैंकड़ों की संख्या में लोग नर्मदा तटों पर पहुंचे। शहर की पहचान बन चुकी यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर बुधवार 14 अगस्त को जिलहरी घाट से शुरु हुई, जिसे सैन्य अधिकारियों एवं सम्मानीय जनों ने हरी झंडी दिखाई। करीब 200 तैराकों के साथ 10 किलोमीटर का चुनौतीपूर्ण एवं साहसिक सफर तय करने के बाद यह यात्रा तिलवारा घाट पहुंचे। जहां हजारों लोगों ने साहसी नर्मदा यात्रियों का स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से डॉक्टरों व नाविकों के साथ अन्य सुरक्षा उपकरण लेकर वॉलेंटियर चल रहे थे। इस यात्रा में तीन साल के बच्चों से लेकर 60 साल के बुर्जुगो ने 10 किलोमीटर की साहसिक यात्रा की। बरगी बांध के गेट खुले होने और तेज उफान के बीच नर्मदा की लहरों में जिलहरी घाट से तिलवारा तक यह यात्रा निकाली गई।

यात्रा के शुरुआती दौर से जुड़ने वाले संजय यादव एवं विवेक यादव का कहना है कि यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले देश का सबसे अनूठा आयोजन है. इसमें केवल वही लोग शामिल होते हैं, जो नर्मदा में हमेशा तैराकी का अभ्यास करते हैं. इसमें जबलपुर तैराकी संघ के लोग भी शामिल हैं. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में दूसरे घाटों पर नर्मदा में तैराकी सीखने वाले युवक-युवतियां भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं. इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोग अच्छे तैराक हैं. इसलिए दुर्घटना की कोई आशंका नहीं होती. लेकिन इसके बाद भी सुरक्षा का पूरा इंतजाम रखा जाता है.

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page