हम सब मिलकर बाल गंगाधर तिलक वार्ड को शहर का नम्बर वन वार्ड बनाएंगेः गुड्डू नबी
बालगंगाधर तिलक वार्ड स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

बाल गंगाधर तिलक वार्ड के पार्षद कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पार्षद शगुफ्ता गुड्डू उस्मानी और कांग्रेस नेता गुड्डू उस्मानी ने कहा…
“… बीते 7 सालों में हम सबने मिलकर बालगंगाधर तिलक वार्ड को विकसित करने के लिये हर संभव प्रयास किये हैं। नल में जल, अच्छी सड़क और सफाई से लेकर नालों का विकास और पार्क निर्माण तक हमने वार्ड में हर दिशा में काम किया है। यह सिर्फ आपके विश्वास और सहयोग के दम पर मुम्किन हो सका है। आज हम यौमे आजादी के अजीम मौके पर संकल्प करते हैं कि हम अपने बाल गंगाधर तिलक वार्ड को शहर का सबसे बेस्ट वार्ड बनाएंगे।”

जश्ने आजादी के मौके पर पार्षद कार्यलय में ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान महेश चौधरा, तौफीक खान, सुरेश वधावन, एडवोकेट सादुल्लाह उस्मानी, महफूज खान, अशरफ खान सिरजी, नसीम खान रऊफ, रिजवी राजकुमार यादव, अमीन खान, हाशिम खान, फहीम खान, शशांक यादव, बिट्टू सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

यहां कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने कहा, हमें यह आजादी 2 सदी की कुरबानी के नतीजे में मिली है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस आजादी की कद्रो कीमत जानें। हम इस आजादी का सम्मान करें। जंगे आजादी में कुरबानी देने वाले हमारे बुजुर्गों को सच्ची खिराजे अकीदत यही होगी कि हम संविधान और कानून के दायरे में रहें। संविधान की रक्षा के लिये हर संभव कुरबानी देने के लिये तैयार रहें।
Good scripting