Advertisement
Advertisement
Jabalpur

एसडीपीआई कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले इरफनुलहक.. “संगठन की ताकत से ही हम अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं “

एसडीपीआई कार्यकर्ता सम्मेलन जबलपुर

“…आज समय है हम दुकानदार और चौकीदार के बीच चल रहे खेल को समझें। आज समय है कि सॉफ्ट हिन्दुत्व और हार्ड हिन्दुत्व की राजनीति से बाहर आएं। आज समय है कि मुसलमान अपनी आवाज खुद बनें और अपनी तकदीर के फैसले खुद करें। वर्ना सरकारें आती जाती रहेंगी। मुस्लिम समाज पर जुल्म सितम होता रहेगा।”

विज्ञापन

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जबलपुर का कार्यकर्ता सम्मेलन चारखम्बा बारात घर में आयोजित किया गया। जहां प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुलहकल अंसारी, एसडीपीआई नेता फुरकान अंसारी, मुख्तार नादिर साहब ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला महासचिव नियाज अंसारी, महमूद अहमद, लियाकत भाई, मुजाहिद अंसारी, मोहम्मद अजहर, अब्दुल रहमान, शहाबुद्दीन, ताजुद्दीन, डॉक्टर अब्दुल रशीद, आदि उपस्थित थे।

प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी ने कहा कि आज समस्याओं से लड़ने के लिए संगठन की जरूरत है और संगठन की ताकत से ही हम अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं। हम जितना इस संगठन को मजबूत करेंगे। हम उतनी जल्दी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आपके पास आज एक प्लेटफार्म है उसका नाम एसडीपीआई है और रहनुमाई करने वाले लोग भी आज मौजूद है। आप अब यह नहीं कह सकते कि हमारे पास लीडरों की कमी और प्लेटफार्म की कमी है। लिहाजा इस संगठित से जुड़कर इसे मजबूत करें। ताकि अपनी समस्याओं के लिए मैदान में लड़ा जा सके।

पूर्व जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी ने पार्टी का परिचय कराते हुए पार्टी की गतिविधियों पर रोशनी डाली और कहां के मुसलमान और दलितों की समस्याओं के लिए यह पार्टी हमेशा संघर्षरत रही है। रोहित मूल से लेकर बाबरी मस्जिद और मॉब लिंचिंग के तब तमाम मुद्दों पर एसडीपीआई ने सड़क पर आकर लड़ाई लड़ी है।

विज्ञापन

सभा का संचालन रफीक अंसारी ने किया। जिला अध्यक्ष ने सभा में आए तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जाहिर की आप लोग पार्टी के प्रोग्राम में शरीफ होंगे प्रोग्राम के साथ ही आए हुए लोगों से संवाद किया गया। परिचय के बाद प्रोग्राम समाप्त हुआ।

Back to top button

You cannot copy content of this page