Advertisement
JabalpurNews

बाज़ मीडिया कारपोरेशन ने रज़ा चौक डिवीजन की एजेंसी लइक अहमद राजू को सौंपी । कवरेज और प्रकाशन का मिला अधिकार ।

बाज़ मीडिया कॉरपोरेशन प्रा. लि. ने अपने एजेंसी मॉडल की शुरुआत करते हुए रज़ा चौक डिवीजन की जिम्मेदारी मक्का नगर निवासी लइक अहमद राजू को सौंपी है। 14 सितंबर 2025 को हुए इस अनुबंध के तहत रज़ा चौक डिवीजन (ठक्करग्राम, लाल बहादुर शास्त्री, रविन्द्र नाथ टैगोर, संजय गांधी और शहीद अब्दुल हमीद वार्ड क्षेत्र) में समाचार कवरेज, प्रकाशन और स्थानीय विज्ञापनों से होने वाली आय का विशेष अधिकार एजेंसी होल्डर को मिलेगा।

सोमवार को बाज मीडिया कारपोरेशन के सीईओ शहबाज रहमानी और रजा चौक डिविजन एजेंसी होल्डर राजू लईक के मध्य अनुबंध किया गया

इस अनुबंध तहत कि बाज़ मीडिया कॉरपोरेशन प्रा. लि ने जबलपुर के रज़ा चौक डिवीजन को एक अलग इकाई बनाते हुए उसका संचालन पूरी तरह से एजेंसी मॉडल पर सौंप दिया है। इस डिवीजन में ठक्करग्राम वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, संजय गांधी वार्ड और शहीद अब्दुल हमीद वार्ड क्षेत्र शामिल हैं। अब इन क्षेत्रों में होने वाली सभी खबरों, कार्यक्रमों की कवरेज, उनके प्रकाशन और उन पर चलने वाले स्थानीय विज्ञापनों से होने वाली आमदनी का विशेष अधिकार एजेंसी होल्डर के पास रहेगा। इसका मतलब यह है कि रज़ा चौक डिवीजन स्तर पर न्यूज़ कवरेज को सीधे एजेंसी होल्डर द्वारा नियंत्रित और संचालित किया जाएगा।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

कंपनी की एडिटोरियल पॉलिसी का पालन अनिवार्य होगा और अनुबंध की अवधि 12 माह के लिए तय की गई है।

एजेंसी होल्डर को स्थानीय स्तर पर कार्यालय खोलने, एक रिपोर्टर और एक कैमरामैन नियुक्त करने की स्वतंत्रता होगी। साथ ही उन्हें स्थानीय संपादक/प्रबंध संपादक का दर्जा और कंपनी की ओर से अधिकृत प्रेस कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।

गौरतलब है की विगत माह  हुई बाज मीडिया कारपोरेशन प्रा लि के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में बाज मीडिया न्यूज के विस्तार और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की अवाज तक पहुंचने के लिये एजेंसी माडल लागू करने का फैसला गया था. इसके अंतर्गत 6 डिवीजन बनाए गये हैं. राजधानी डिवीजन, सिटी सेंट्रल डिवीजन, सिहोरा डिवीजन, सदर-नया मोहल्ला डिवीजन, गोहलपुर डिवीजन और रजा चौक डिविजन बनाए गये हैं. इनमें राजधानी डिवीजन और सिटी सेंट्रल डिवीजन का संचालन बाज मीडिया की अपनी टीम करेगी. शेष चार डिवीजन एजेंसी माडल के तहत शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों और संस्थाओं को दिये जाएंगे. इसी क्रम में सोमवार को बाज मीडिया रजा चौक डिवीजन को मक्का नगर निवासी लईक अहमद राजू को अनुबंध के तहत सौंपा गया।

विज्ञापन

एडीटोरियल पालिसी का पालन अनिवार्य…

अनुबंध की अवधि 12 माह की होगी और दोनों पक्ष अनुबंध की शर्तों का पालन करेंगे। अनुबंध में स्पष्ट किया गया है की एजेंसी अपने कार्यक्षेत्र में काम करेगी. साथ ही बाज मीडिया द्वारा तय एडीटोरियल पालिसी का अनिवार्य रूप से पालन करेगी. किसी भी प्रकार की समाज विरोधी या आपत्तिजनक सामग्री या किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों का हनन करने वाली खबरों को तत्काल प्रभाव से हटाने का अधिकार कंपनी के पास होगा। साथ ही ऐसी स्थिति में अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जा सकता है।

बाज मीडिया पर प्रकाशित होंगी खबरें…

कंपनी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि एजेंसी द्वारा तैयार की गई खबरें और वीडियो सामग्री को कंपनी अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स — rc.bazmedia.in पोर्टल, Baz Media Jabalpur YouTube चैनल और Baz Media Jabalpur फेसबुक पेज पर प्रकाशित करेगी।

इस अनुबंध के साथ ही बाज़ मीडिया ने अपने नेटवर्क को वार्ड स्तर तक फैलाते हुए स्थानीय खबरों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page