Advertisement
Advertisement
Jabalpur

छतरपुर की घटना भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण है : राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि

इस अन्याय तंत्र का जरूर अंत होगा
  • जबलपुर में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता सैय्यद ताहिर अली ने हाजी शहजाद का घर बुल्डोज किये जाने को अन्याय करार देते हुये कहा है कि प्रदेश सरकार धर्म देखकर कार्यवाही कर रही है।

जबलपुर में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने कहा कि ‘छतरपुर की घटना भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में सबका साथ सबका विकास का नारा लगाते हैं, जबकी उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं। संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार हर दिन बुल्डोजर के नीचे संविधान को कुचल रही है।’

गत दिवस छतरपुर में कांग्रेस नेता हाजी शहजाद के मकान पर बुल्डोजर चलाने के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहां राष्ट्रीय सतह पर यह मामला सुर्खियों में है। प्रदेश में भी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक आरिफ मसूद सहित कई प्रमुख राजनीतिज्ञों ने इस मामले पर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

विज्ञापन

वहीं जबलपुर में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता सैय्यद ताहिर अली ने हाजी शहजाद का घर बुल्डोज किये जाने को अन्याय करार देते हुये कहा है कि प्रदेश सरकार धर्म देखकर कार्यवाही कर रही है। ताहिर ने केन्द्र सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा है कि मोदी जी आपका सबका साथ और सबका विकास का नारा देश देख रहा है। इस अन्याय तंत्र का जरूर अंत होगा।

गौरतलब है कि विगत दिनों छतरपुर में एक जुलूस के दौरान भीड़ द्वारा पत्थरबाजी का मामला सामने आया था। जिसके बाद छतरपुर के कांग्रेस नेता हाजी शहजाद का मकान जिला प्रशासन ने यह कहते हुय तोड़ दिया था कि शहजाद ही पत्थरबाजी और भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे। उसके बाद से ही इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार पर सवाल भी उठ रहे हैं।

शुक्रवार को राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के इशारे पर हाजी शहजाद का घर बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। आखिर यह कहा का न्याय है। क्या डबल इंजन सरकार में इसी तरह धर्म देखकर अन्याय होता रहेगा। मोदी जी आपका सबका साथ और सबका विकास देश देख रहा है। इस अन्याय तंत्र का अंत होगा।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page