नया मोहल्ला, ओमती, गुरन्दी की जन समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरी आम जनता

नया मोहल्ला, दर्शन चौक, गुरन्दी, उड़िया मोहल्ला, ओमती सहित नगर निगम संभाग क्रमांक 12 की जन समस्याओं को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी एवं कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी के द्वारा में शुक्रवार को बड़ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन यादव के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में क्षेत्रीय जनों जलप्लावन, सफाई , फैलती महामारी समस्याओं के जल्द जल्द निराकरण की मांग की। मांगें न माने जाने की स्थिति में आने वाले दिनों में अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी गई।
कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने कहा संभाग क्रमांक 12 में पूरा कामकाज कम्प्यूटर आपरेटरों के भरोसे छोड़ दिया गया है। जिसके कारण संभाग में आमजन को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कोई भी अधिकारी कर्मचारी कार्य की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है । इस वजह से संभाग से जुड़े वार्डों की जनता को अपने कार्य कराने के लिये भटकना पड़ता है। संभाग के अंतर्गत पेंशन योजना, खाद्य पात्रता पर्ची एवं समग्र आईडी की पेंडेंशी बनी हुई ह। पात्रता पर्ची के लगभग 700 फार्म पेंडिंग हैं। पेंशन संबंधी फार्म 80-85 एवं समग्र आईडी के प्रकरण भी पेंडिंग हैं । इस कार्य को करने के लिये कोई योजना लिपिक पदस्थ नहीं है ।
पार्षद शगुफ्ता उस्मानी ने कहा, सफाई व्यवस्था के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण न होने के कारण वार्ड की जनता परेशान है। कई क्षेत्र सफाई न होने के चलते कई क्षेत्रों में मच्छर जनित रोगों का कहर टूट रहा है। दर्शन चैक, गुरन्दी, उड़िया मोहल्ला, नया मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जल सकंट बन रहा है और बहुत से स्थानों पर गन्दा पानी आ रहा है। हमारी मांग है कि तत्काल नगर निगम प्रशासन इन समस्याओं का निराकरण कराए।

सामुदायिक भवन की मांग
अपर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि वार्ड में सामुदायिक भवन न होने के कारण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में बहुत असुविधा होती है । अतः घंटाघर के आसपास एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जावे जिससे आसपास के चार-पांच वार्ड की जनता को सामुदायिक भवन का लाभ मिल सके ।

यह रहे उपस्थित
प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान प्रतिनिधि सयैद ताहिर अली, पार्षद वकील अंसारी, हर्षित यादव, गुड्डू ताम्सेतवार, सत्येन्द्र चैबे, याकूब अंसारी, अनुपम जैन, गुलाम हुसैन, सांसद कलीम खान, सचिन यादव, पप्पू वसीम खान, एजाज अहमद, सोनू सोनकर, एजाज उस्मानी, रिजवान कोटी, अभिषेक सोनकर, आमीन खान, असरफ रईन, महफूज खान, शशांक यादव, राउफ रजवी, अरशद अली, सैयद एजाज अली, अरूण पवार, रमल विश्वकर्मा पकंज यादव, तौफीक खान, एजाज डीजे, शमीम कोटी, अब्दुल सोनी, सोनू खान, टीपू सुल्तान, अनीश गौरी, शब्बीर उस्मानी, राशिद खान, लकी, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे ।