NationalNews

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की प्रत्याशियो की दूसरी सूची…

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारिया तेज कर दी है जिसके तहत सोमवार को आम आमदी पार्टी ने अपने प्रत्याशियो की दूसरी सूची जारी करदी है। जिसमे 20 प्रत्याशियो के नाम शामिल है। इसके पहले नवंबर माह ने पार्टी ने 11 प्रत्याशियो की नाम वाली पहली सूची जारी की थी। जिसके बाद से ही ये साफ हो गया था की पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड मे आ चुकी है।

मनोज सिसोदिया की सीट बदली…अवध ओझा बनाए गए उम्मीदवार…

विज्ञापन

प्रत्याशियों की दूसरी सूची मे बड़ा उलटफेर भी देखने मिला जहां हाल ही मे शिक्षा जगत से राजनीति मे आए अवध ओझा सर को पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जिससे मनीष सिसोदिया वर्तमान विधायक है। पटपड़गंज से अवध ओझा के नाम के ऐलान के साथ ही मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इन प्रत्याशियो के नामो का ऐलान……

विज्ञापन

आप प्रत्याशियो की दूसरी सूची मे नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला,  मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसौदिया, देवली से  प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी, तो वही मुस्तफाबाद विधानसभा से आदिल अहमद खान के नाम शामिल है।

बताते चले की आप के अलावा अभी अन्य किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियो के नामो का ऐलान नही किया है। इस आधार पर कहा जा सकता है की तैयारियो के लिहाज से आम आदमी पार्टी. बीजेपी व काग्रेंस से आगे निकल चुकी है।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page