Jabalpur

कुछ दिन का कहकर हमेशा के लिये बंद कर दिया बहोराबाग चौराहा, किसी भी दिन फूट सकता है गुस्सा : राजू लईक

जबलपुर. आठ वार्डों के बीच के प्रमुख चौराहे बहोराबाग चौराहे से बैरीकेडिंग हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद लईक अहमद राजू की कयादत में एक ज्ञापन कलेक्टर, एसपी और नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपा गया. जिसमें जन समस्या को देखते हुये तत्काल बेरीकेडिंग हटाए जाने और चौराहे का विकास किये जाने की मांग की गई.

इस दौरान पार्षद गुलाम हुसैन, रमजान अली, पप्पू वसीम, अशरफ मंसूरी, आसिफ इकबाल, तौफीक चंकी, अलीम मंसूरी, हाजी आरिफ, शफीक अंसारी, इब्राहिम, शमशेर खान, शकील बबलू, रफीक, सादिक एवं असलम आदि उपस्तिथ थे।

कांग्रेस नेता लईक अहमद राजू ने यहां कहा, बहोराबाग चौराहा करीब 80 हजार लोगों को सीधे तौर पर जोडता है. इस चौराहे को कुछ दिन अस्थाई तौर पर बंद करने का कहकर बैरीकेड लगाया गया था, लेकिन आज महीनों गुजर जाने के बाद भी बैरीकेड नहीं हटाया गया. जिससे यहां का यातायात, कारोबार, रोजगार सब बाधित है. वहीं यू टर्न लेने के चक्कर में अब यहां हर दिन छोटे बडे हादसे हो रहे हैं.

विज्ञापन

उन्होंने कहा, चौराहा बंद करना समस्या का समाधान नहीं है. चौराहे को व्यवस्थित करने से समस्या हल होगी. हमारी मांग है कि तत्काल बेरीकेड हटाया जाए. वहीं चौराहे के विकास और जाम से निजात के लिये प्लानिंग के साथ काम किया जाए.

वहीं कांग्रेस नेता लईक अहमद राजू ने यहां चेताया है कि चौराहा महीनों से बंद होने की वजह से चौराहे के चारों तरफ रहने वाले लोग परेशान हैं. जिनमें अब आक्रोश पनप रहा है. यदि जल्द इस समस्या को हल नहीं किया गया तो अप्रिय घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page