Advertisement
Jabalpur

गोहलपुर में ‘आवामी फलाह सोसायटी’ का मेडिकल कैम्प, सैंकड़ों जरूरतमंदों को मिला इलाज

गोहलपुर उर्दू स्कूल में आवामी फलाह सोसायटी के जेरे अहतिमाम फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां सुखसागर अस्पताल, फलाह चेरिटेबल पोली क्लिनिक सहित आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं स्टॉफ ने सेवाएं दीं.

मेडिकल कैंप में करीब 850 हितग्राही पहुंचे. जिनकी आँखों का इलाज, हड्डी रोग, गायनिक, बॉडी पैन,इचिंग,विकनिस, पैरालाईस, आदि की जांच कर दवा वितरण किया गया.

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

पूरा कार्यक्रम गुलाम रसूल साहब नाजिमे शहर जमाअते–इस्लामी हिंद की सरपरस्ती और सेक्रेट्री फलाह चेरिटेबल पोली क्लिनिक शकील अहमद साहब (मास्टर) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.

मेडिकल कैंप के सफल आयोजन में मोहम्मद इकबाल, इफ्तिखार अहमद, खतीब अंसारी, रईस अंसारी, समीउल्लाह अंसारी अबू हमजा, अफसर अहमद. बुशरा परवीन, सईदा खातून साहिबा मोहम्मद फारूक, हाजी हाफीजुर रहमान शकील अहमद साहब मजीद, मुबीन अहमद साहब मोहम्मद नासिर, का विशेष योगदान रहा.

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page