Advertisement
Jabalpur

(जबलपुर) पहले नया मोहल्ले की तमन्ना, फिर मक्का नगर का अरहान अब ‘हड्डी गाेदाम की मासूम फरहीन की मौत’

कल रात हड्डी गोदाम क्षेत्र 19 साल की मासूम फरहीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या

पहले नया मोहल्ले की तमन्ना, फिर मक्का नगर का अरहान, अब हड्डी गोदाम की फरहीन की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

जबलपुर मुस्लिम समाज में मासूम कम उम्र नौजवानों की दर्दनाक मौत की घटनाएं थमने की बजाए बढ़ती जा रही हैं. तीन महीने से कम समय में 20 साल से कम उम्र की तीन युवाओं की मौत ने कई सवाल खड़े किये हैं. जिनके जवाब पर विचार करना पूरे समाज और शहर के लिये जरूरी है.

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात हड्डी गोदाम क्षेत्र 19 साल की मासूम फरहीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्ट के लिये भेजा गया. जिसके बाद आज इतवार को बाद नमाजे जोहर फरहीन को मंडी मदार टेकरी कब्रस्तान में सपुर्द खाक किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना भी बाकी है.

क्षेत्रीय जनों ने बताया फरहीन की लगभग एक वर्ष पूर्व इलाके के ही 22 वर्षीय इरफान के साथ मंगनी हुई थी और जल्द ही दोनो की शादी भी होनी थी।

विज्ञापन

परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों से इरफान फरहीन पर अलग अलग कारणों से शक कर रहा था और बहस मारपीट और विवाद कर रहा था. कुछ दिन पहले भी उसने घर आकर फरहीन से मारपीट भी की थी. तब फरहीन के वालिद ने फरहीन को बचाया था और इरफान को भगाया था.

परिजनों का आरोप है कि शनिवार को भी इरफान, फरहीन के घर पहुंचा, फरहीन से मारपीट की, फरहीन के वालिद ने उसे अलग किया. जिसके बाद घटना से दुखी फरहीन अपने कमरे में चली गई. और कमरा बन्द कर तुरंत फांसी के फंदे से झूल गई। जब तक की घर वाले कमरे में घुसे और उसे बचाने और उतरने की कोशिश की तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। मामला बढ़ता देख इरफान मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पार्षद गुलाम हुसैन को लगी वह मौके पर पहुंचे और हनुमान ताल पुलिस को घटना की जानकारी दी जहां पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर प्रथम दृष्टया मामला दर्ज कर इरफ़ान की तलाश शुरू कर दी और पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद मृतका का पार्थिव शरीर परिवार जनों को सौंप दिया गया. जिसका आज दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page