Advertisement
Jabalpur

विक्टोरिया में आईसीयू बदहाल, उबल रहे गंभीर मरीजए कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी


कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व और वरिष्ठ पार्षद ‘आयोध्या तिवारी एवं वकील अंसारी’ की विशेष उपस्थिति में एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिला. जहां विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में मरीजों की जान से हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया. वहीं 48 घंटे में वार्ड की समस्याओं के समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई.

कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने यहां कहा, जिला अस्पताल विक्टोरिया के आईसीयू वार्ड में एसी 06 महीने से बंद है. गर्मी से क्रिटिकल मरीजों की हाल बेहाल है. स्थिति यह है की मरीजों के परिजन अपने घर से पंखा कूलर लाकर अपने मरीज को राहत देने की नाकाम कोशिश कर रहे है. वहीं जो मरीज दूर दराज के हैं या गरीब हैं वो यह भी नहीं कर पा रहे.

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

वरिष्ठ पार्षद वकील अंसारी ने बताया, विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू में वही मरीज भर्ती होता है जो गंभीर हालत में हो. लेकिन इतने संवेदनशील वार्ड में व्यवस्थाओं के नाम तमाशा हो रहा है. अस्पताल प्रशासन की खस्ताहाल व्यवस्थाओं के चलते मरीज के परिजन, घरों से टेबल फैन लाकर अपने मरीज को हवा देने का प्रयास कर रहे हैं. चिंता का विषय यह है कि आईसीयू में बंद पड़े एसी से मरीजों को लगातार परेशानियां हो रही है.

48 घंटे का बाद धरना देगी कांग्रेस

इस समस्याओं को लेकर रविवार रात विक्टोरिया अस्पताल में प्रर्दशन के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

श्री शर्मा ने यहां कहा, विक्टोरिया अस्पताल में बढ़ती अनियमितताओं के चलते वातानुकूलित आईसीयू में भर्ती मरीज, गर्मी में उबलने को मजबूर हैं। विक्टोरिया प्रशासन लगभग 6 माह से बंद पढ़े एसी को बदलवाना तो दूर, उसे सुधरवाने की भी सुद नहीं रखता. जिला प्रशासन ने 48 घंटे में अपने हाथ में लेकर अस्पताल में बंद पड़े एसी का काम नहीं कराया, तो जबलपुर कांग्रेस आईसीयू के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी ।

विज्ञापन

यह रहे उपिस्थित

इस दौरान अयोध्या तिवारी, वकील अंसारी, अतुल बाजपेई, संतोष पंडा, अनुराग गढ़वाल, तरुण रोहितास, बंटी गुप्ता, प्रवेंद्र चौहान, चमन पासी, पी पी पटेल ,सुरेंद्र तिवारी, पूजा सिंह ,सुरेंद्र यादव,रितेश नोटनानी, लखन श्रीवास्तव, असलम खान, मुख्तार अली, उमेश पटेल, विष्णु विनोदिया, आदि समस्त कांग्रेस जन शामिल थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page