जश्ने ईद मीलादुन्नबी: नातिया मुशायरा में पेश किये गये अकीदत के फूल, मदार टेकरी में जलसा ए सीरतुन्नबी कल

जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्ल के मौके पर जबलपुर में रौनक है। खासतौर से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ईद की रौनक नजर आ रही है। इसी क्रम में जुमे की रात मोतीनाला, जबलपुर में मुस्लिम बेदार लंगर कमेटी के तत्वावधान में मदरसे के छात्रों को इनाम और नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। वहीं, आज रात 9 बजे मंडी मदार टेकरी के वसीह मैदान में जमीअतुल कुरैश के जलसा ए सीरतुन्नबी सल्ल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गढ़ा, सदर, गोहलपुर, नया मोहल्ला, रजा चौक सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्ल के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मोतीनाला में नातिया मुशायरा

जुमे की रात मोतीनाला जबलपुर में मुस्लिम बेदार लंगर कमेटी के तत्वावधान में मदरसे के छात्रों को इनाम और नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मतीन अंसारी थे। विशेष मेहमानों में हज़रत बाबा मेराज अहमद जमाली, बाबा खादिम जमाली, हाजी हाफिज शरीफ साहब, हज़रत हाफिज रियाजउद्दीन, हाफिज अयाज खान, और मौलवी रियाज आलम मुहम्मदी शामिल थे। मदरसे के तलबा को इनामात वितरित किए गए, जिसके बाद नातिया मुशायरा आयोजित किया गया। मुशायरे का संचालन राशिद राही ने किया, और कार्यक्रम के संयोजक हारून खान थे।

मंडी में जलसा आज
जबलपुर। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जमीअतुल कुरैश द्वारा 15 सितम्बर को मंडी मदार टेकरी के रजा चौक स्थित मैदान में एक भव्य जलसा आयोजित किया जाएगा। यह जलसा सोमवार रात 9 बजे से शुरू होगा और मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश, हजरत मोहम्मद मुशाहिद रजा सिद्दीकी की सरपरस्ती में होगा। जलसे का उद्घाटन तिलावते कुरआन के साथ मंडी मदार टेकरी जामा मस्जिद के पेश इमाम, सादिक रजा मिस्बाही करेंगे। इस अवसर पर बरेली शरीफ के मौलाना जिकरुल्ला मक्की और चिनार शरीफ के सैयद मोहम्मद आदिल रजा कादरी ईमानदारी और भक्ति से परिपूर्ण तकरीर करेंगे। जलसे में सखावत हुसैन कुरैशी और शमीम फैजी सहित अन्य नातख्वां हजरात भी नातों का नजराना पेश करेंगे। जमीअतुल कुरैश कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी आशिके रसूल से इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।