Advertisement
Jabalpur

यतीमों, गरीबों, बेसहारा लोगों के साथ मनाईं, ईद मीलादुन्नबी की खुशियां

वृद्धाश्रम और जिला अस्पताल विक्टोरिया में फल, दूध और मिठाई का वितरण

मजलूमों, मिस्कीनों, मोहताजों और जरूरतमंदों की सेवा का संदेश देने वाले मोहसिन-ए-इंसानियत हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे विलादत के अवसर पर हजरत मुफ्ती इम्तियाजुल कादरी साहब और बाबा मैराज अहमद जमाली साहब की रहनुमाई में समाजसेवी मतीन अंसारी की तरफ से जबलपुर के वृद्धाश्रम और जिला अस्पताल विक्टोरिया में फल, दूध और मिठाई का वितरण किया गया।

इस मौके पर चंगेज़ खान अशरफी, समाजसेवी मजहर उस्मानी, पार्षद कलीम खान, इश्तियाक अंसारी, गौस बाबू, शमीम गुड्डू, यावर चौधरी, मुख्तार अली, शैख फारूक, आमिर पहलवान, आज़ाद अंसारी, आज़म कुरेशी, लतीफ़ अंसारी, हारून खान, आराफत खान, अतीक मम्मा, रिज़वान जहाजी, इरफ़ान उस्मानी, रिज़वान अंसारी, और मुख़्तार बाबा आफताब कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

हजरत मुफ्ती इम्तियाजुल कादरी साहब ने कहा कि इस्लाम का संदेश अमन, भाईचारा और इंसानियत की सेवा है। बिना किसी धार्मिक या समुदायिक भेदभाव के जरूरतमंदों और मजबूरों की मदद का संदेश हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने दिया है। उनकी यौमे विलादत पर खुशी का इज़हार करने का एक बेहतरीन तरीका है कि ईद मिलादुन नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मौके पर जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद की जाए।

समाजसेवी मतीन अंसारी ने कहा कि सालों से हम सब ईद मिलादुन नबी के अवसर पर वृद्धाश्रम, सरकारी अस्पताल और यतीमखानों में जाकर जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चीजें वितरित करते हैं और ईद मिलादुन नबी की मुबारकबाद देते हैं। इसी सिलसिले में आज हम वृद्धाश्रम और जिला अस्पताल विक्टोरिया आए थे, जहां मरीजों और जरूरतमंदों को फल, दूध आदि वितरित किए गए।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page