ईद मिलादुन नबी पर नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचे जनप्रतिनिधि, अनाज और तोहफे का वितरण

जश्ने ईद मिलादुन नबी (सल्ल) के पाक मौके पर कांग्रेस नेता हाजी कदीर सोनी साहब और पार्षद गुलाम हुसैन ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय में अनाज, तोहफे और मिठाईयों का वितरण किया।
पार्षद गुलाम हुसैन ने यहां कहा, हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का यह संदेश है कि हमें अपने पड़ोसियों को भूखा नहीं देखना चाहिए और मजलूमों और बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों। इस संदेश को फैलाने के उद्देश्य से नेत्रहीन कन्या विद्यालय के बच्चों के बीच जाकर ईद मिलादुन नबी की मुबारकबाद दी गई और अनाज और तोहफे का वितरण किया गया.

इस अवसर पर गुड्डू नबी उस्मानी, टीपू सुल्तान, शेरू मंसूरी, हसीब खान, मोनू खान, असरफ रयान, फिज्जू खान, जैद अंसारी, शाहरुख, इमरान और अन्य साथी शामिल थे।
मदरसे के बच्चों का इस्तकबाल

जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर मदरसा चश्मे रहमत में पार्षद गुलाम हुसैन ने बच्चों का स्वागत किया और उन्हें बैग और इनाम देकर अपनी दुआओं से नवाजा। इस कार्यक्रम में मौलाना अकबर अली मिस्बाही, खुर्शीद अहमद, मो. मुन्ना, इमरान और मोहल्ले के अन्य लोग मौजूद थे।