JabalpurNews

‘उत्तर प्रदेश सरकार का कदम शर्मनाक: ताहिर अली’ । वीर अब्दुल हमीद के नाम पर बने स्कूल का नाम बदलने पर उठे सवाल

जबलपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद के नाम पर बने विद्यालय का नाम बदलने के निर्णय पर देश प्रेमियों में चिंता और दुख की लहर देखी जा रही है। इस मामले में राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा के प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद सैय्यद ताहिर अली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कदम की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने बताया कि धामूपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदलकर अब पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कर दिया गया है। यह वही विद्यालय है, जहां वीर अब्दुल हमीद ने 5वीं तक की शिक्षा प्राप्त की थी और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अद्वितीय साहस और वीरता के लिए प्रसिद्ध हुए थे। अब्दुल हमीद ने युद्ध के दौरान अमेरिका द्वारा अजेय माने जाने वाले सात पैटर्न टैंकों को ध्वस्त किया था, जिससे उनका नाम इतिहास में अमर हो गया।

ताहिर अली ने कहा कि यह निर्णय देशप्रेम और शहादत के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम देशवासियों की भावनाओं के खिलाफ है और शहीद के परिवार वालों ने भी इस बदलाव पर आपत्ति जताई है। वे इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं और उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इस विद्यालय का नाम फिर से वीर अब्दुल हमीद के नाम पर किया जाए।

विज्ञापन

गौरतलब है कि 2019 में इस विद्यालय को पीएमश्री योजना के तहत चयनित किया गया था और हाल ही में स्कूल की रंगाई पुताई की गई थी। अब विद्यालय के द्वार पर वीर अब्दुल हमीद का नाम हटा कर पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का नाम अंकित किया गया है, जिसे लेकर देश में आक्रोश देखा जा रहा है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page