जबलपुर में राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री और शिवसेना विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर, जबलपुर में पार्टी विरोध प्रदर्शन किया और एफआईआर दर्ज कराई।
कांग्रेस ने बेलबाग थाने में सौरभ शर्मा के नेतृत्व में, कोतवाली थाने में पूर्व विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में, और मदनमहल थाने में विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और एफआईआर दर्ज कराई।
गौरतलब है की केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी और देश विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ इनाम की घोषणा की थी, जबकि विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया था।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी शहादत दी थी। उनका कहना है कि राहुल गांधी को देश विरोधी कहना संकुचित मानसिकता को दर्शाता है और यह देश के प्रति उनकी की गई सेवा की अनदेखी है।