जबलपुर में श्री गणेश पंडाल के पास कर दी मासूम युवक की हत्या
श्री गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पंडाल के पास खड़े एक युवक को बदमाशों ने धक्का लगने के मामूली विवाद पर मौत के घाट उतार दिया. वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये. परिजन, घायल का रक्तरंजित हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया।
माढ़ोताल थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैगवां गांव निवासी विकास बंजारा घर से गणेश विसर्जन में शामिल होने की बात कहकर निकला था। विकास बंजारा पंडाल के समीप खड़ा था. तभी उसका गांव के ही रहने वाले कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपियों ने विकास पर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें विकास की मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद बाद गांव में मातम और सन्नाटा है.
गांव में पसरा सन्नाटा
मृतक के साथी नीलेश ठाकुर का कहना था कि गांव के रहने वाले मनीष चौधरी, अभिषेक चौधरी और एक अन्य युवक से विकास का विवाद हुआ था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पिता सुशील बंजारा ने बताया कि बहू को डिलेवरी होने वाली थी, तो वह उसको लेकर अस्तपाल गया था। अस्पताल में बहू को बेटी हुई। वह खुशी-खुशी घर लौट रहा था, तभी रास्ते में खबर मिली की गांव में बेटे का झगड़ा हो गया है।