NationalNews

भाजपा की आंधी मे उड़ा “आप’’ का टॉप ऑर्डर , सिर्फ आतिशी ही बचा सकी अपनी सीट….

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना के दिन वोटो की गिनती जारी है जहां शुरुआती रुक्षानो मे भाजपा पूर्ण स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाती दिख रही हैं वही दूसरी ओर भाजपा की इस आंधी मे आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज नेता अपनी खुद की सीट तक नही बचा पांए।

दिल्ली विधानसभा के शुरुआती नतीजे आने शुरु हो चुके हैं जहां फिलहाल भाजपा का सरकार बनाना तय है वही आप की करारी हार होती दिख रही है लेकिन इस चुनावी नतीजें मे सबसे रोचक बात ये है की अगर आतिशी को छोड़ दिया जांए तो अरविंद केजरीवाल समेत आप के शीर्ष नेता तक अपनी सीट नही बचा सकें। आप के दिग्गज नेता माने जाने वाले मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन समेत कई को हार का सामना करना पड़ा है।

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल , जगंपुरा सीट से मनीष सिसोदिया, शकूरबस्ती सीट से सत्येंद्र जैन तो वही ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज को हार का सामना करना पड़ा है यदि आम आदमी पार्टी की टॉप लीडरशिप की बात की जाए तो केवल आतिशी ही टॉप लीडरशिप  में एक मात्र ऐसी उम्मीदवार रही जो कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर अपनी सीट बचा पाने मे कामयाब रही।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page