Jabalpur
(जबलपुर ) फर्जी तरीके बिक गई जमी, पीड़ित पहुंचा एसपी आफिस
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र के निरंजन वार्ड में रहने वाले सुरेश प्रसाद कुशवाहा ने पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रताप सिंह से जमीन के मामले हुई धोखाधड़ी में जांच और कार्वाही की गुहार लगाई. सुरेस कुशावाहा ने अपनी शिकायत में कहा मैं अपी कृषि भूमि सिकनी पर देकर जीवनयापन करता था.
मेरे परिचितों ने उनकी जमीन बेचने की बात करके इकरारनामा करा लिया. कहा विक्रय अनुबंध के दिन पैसे मिल जाएंगे. मैं पढा लिखा नहीं था उन्होंने मुझसे कलेक्ट्रेन दस्तावेजों पर साईन लिये मुझो दस चैक दिये और बोले अपने बैंक में लगा देना पैसा आ जाएगा. लेकिन सारे चैक बाउंस हो गये और मेरी जमीन भी विक्रय हो गई. अब न मुझे पैसे दिये जा रहे हैं न जमीन मिल रही. सुरेश ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.