JabalpurMadhya Pradesh

जबलपुर में कांग्रेस की ‘हल्ला बोल रैली और नगर निगम घेराव..’ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘कर्ज में डूबी सरकार, जनता परेशान’

जबलपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन

जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कर्ज में डूबी हुई है, जबकि जनता की परेशानियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चारों ओर फैला हुआ है, और अधिकारियों की बेलगाम स्थिति से जनता त्राहिमाम कर रही है। स्वास्थ्य सेवाएं और सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी हैं। किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है, जिससे वे भी परेशान हैं। पटवारी ने कांग्रेस की हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है, जहां बीमारियों का प्रकोप फैल रहा है, और सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है।

मंगलवार को जबलपुर में आयोजित कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन और नगर निगम घेराव के दौरान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित प्रदेश और जबलपुर के पार्टी पदाधिकारी, पार्षद, हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे.

“बहनों को राहत, पर भाईयों से लूट रही सरकार”: उमंग सिंघार

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को 1250 रुपये प्रति माह दे रही है, लेकिन उनके पतियों (यानि भाईयों) से बिजली बिलों के नाम पर 5 से 10 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सिंघार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अनैतिक कदम उठा रही है, जिनका विरोध किया जाएगा। उन्होंने लाड़ली बहनों के नाम काटे जाने पर भी आपत्ति जताई और वादा किया कि कांग्रेस उन्हें फिर से जोड़ने का प्रयास करेगी।

विज्ञापन

स्मार्ट मीटर योजना पर सवाल

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर योजना के तहत लोगों के घरों में जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे बिजली बिलों में अनाप-शनाप वृद्धि हो रही है। उन्होंने इस योजना को लूट का नया तरीका बताया और इसके खिलाफ कांग्रेस के विरोध को जारी रखने की बात कही। साथ ही, उन्होंने नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था की खस्ता हालत की ओर इशारा करते हुए कहा कि शहर में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं, जबकि नगर निगम निष्क्रिय है।

घेराव और पुलिस की कड़ी सुरक्षा

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने नगर निगम का घेराव किया, जहाँ पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। नगर निगम परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन प्रदर्शन शांति से संपन्न हुआ।

ज्ञापन लेने कलेक्टर नहीं आए

कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर द्वारा ज्ञापन न लेने पर नाराज़गी जताई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जीतू पटवारी, और अन्य प्रमुख नेताओं ने स्वयं ज्ञापन न सौंपते हुए इसे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा द्वारा एसडीएम को सौंपने का निर्णय लिया।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page