(जबलपुर) मड़ई मस्जिद को बदनाम करने वालों पर एफआईआर की मांग

व्हीकल स्थित की मड़ई मस्जिद को बदनाम करने और शहर की फिजा खराब करने का नापाक प्रयास करने की साजिश रचने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मौलाना जिया उर्र रजा चांद कादरी और समाज सेवी मंगन सिद्दीकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां घटना को दोषियों की जांच और एफआईआर की मांग का ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान मतीन अंसारी, मोहम्मद रहीम अंसारी, गुलाम नबी, इलियास अंसारी, राजू खान, सरफराज नवाज, हाशिम, असगर, नौशाद, ताजुद्दीन, आसिफ आदि उपस्थित थे.
मौलाना चांद कादरी ने कहा जिन लोगों ने खुलेआम मस्जिद को शहीद करने (कारसेवा कर तोड़ने) की चेतावनी दी है, उनपर यदि आज कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो कल इनके हौसले बढ़ेंगे और यह मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने का दुस्साहस करेंगे. ऐसे लोगों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की जरूरत है. जिससे शहर का अमन मोहब्बत भाईचारा बना रहे.
युवा नेता मोहम्मद रहीम अंसारी ने कहा, जबलपुर में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते है, मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में मंदिर हैं, हिंदू आबादी वाले क्षेत्रों में मस्जिद है. सभी धर्म के मानने वाले एक दूसरे के धर्म का सम्मान और धर्म स्थलों की इज्जत करते हैं. लेकिन कुछ चंद आसामाजिक तत्व सस्ती पब्लिसिटीी के लिये धार्मिक स्थलों को बदनाम कर रहे हैं. ऐसे लोगों का स्थान जेल है.
समाज सेवी मंगन सिद्दीकी ने कहा 26 सितम्बर को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कुछ लाेगाें के द्वारा व्हीकल फैक्ट्री स्थति मस्जिद को लेकर भ्रामक स्थति बनाई गई. पूरे शहर में नफरत की फिजा घोलने की नापाक साजिश की गई. शहर की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने, शासन प्रशासन के आदेशों को खुली चुनौती देने वालों के खिलाफ हम तत्काल एफआईआर की मांग करते हैं. जिससे भविष्य में जबलपुर की फिजा बिगाड़ने का कोई प्रयास न करे.
