Advertisement
Advertisement
JabalpurMadhya Pradesh

मुस्लिम समाज के वकीलों ने की कलेक्टर से मुलाकात, कहां ‘जहर फैलाने वालों पर लगाम लगाईए’, वर्ना अब हम कोर्ट जाएंगे

मड़ई मस्जिद मामले और शहर में एक बाद एक होती साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश को लेकर मुस्लिम लीगल एड एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम पर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि ‘जबलपुर की फिजा बिगाड़ने वाले संगठनों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए और उनके पदाधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

विज्ञापन

 इस ज्ञापन को सौंपते समय शबाब खान, रिजवान खान, फिरोज अंसारी, सलीम खान, शेख अजीम, रहीस खान, ,आसिफ मंसूरी,मासूम खान,ज़फ़र खान, शफी खान, मो.आदिल, सादिक, मो निजामुद्दीन, मुबारिक खान, एम.एच चौधरी, मोहसिन खान मोनू,मो.रहीस,इकबाल मंसूरी, शाहिद अली समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

संगठन ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे न्यायालय की शरण लेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले संगठनों पर अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो शहर का साम्प्रदायिक माहौल और बिगड़ सकता है।

पुलिस कार्यवाही पर सवाल…

सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट शबाब खान और रिजवान खान ने कहा सदर में जुलूस के दौरान क्या कुछ हुआ उसे पूरे शहर ने देखा.. । जितना खौफनाक वो कृत्य था उससे ज्यादा चिंता जनक पुलिस की खाना पूर्ति वाली कार्यवाही थी. अब व्हीकल की मढ़ई मस्जिद में असमाजिक तत्व क्या क्या करने की धमकी खुलेआम दे रहे हैं और पुलिस क्या कर रही, वो भी पूरा शहर देख रहा है. जबलपुर में मुटठी भर असमाजिक तत्व 25 लाख अमन पसंद जबलपुर वासियों के चैन सुकून से खिलवाड़ करने की नापाक कोशिश कर रहे हैं. आज यदि इन पर विधि सम्मत ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो कल किसी भी तरह की अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

विज्ञापन

मस्जिद शहीद करने की दे रहे धमकी..

सोसायटी के सदस्य एडवोकेट फिरोज अंसारी और एडवोकेट सलीम खान ने कहा कि तथाकथित धर्म रक्षक संगठनों द्वारा शहर में लगातार गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इन संगठनों के सदस्य दंगा भड़काने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं और विशेष धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। यह लोग धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक नारे लगाने और भड़काऊ बयानबाजी करते हैं.  झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाकर शहर की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामला 26 सितंबर का है जहां इन संगठनों ने व्हीकल फैक्ट्री स्थित मड़ई मस्जिद के संबंध में भ्रामक स्थिति पैदा और खुलेआम मस्जिद शहीद करने जैसी धमकी दी गई.

यह भी पढ़ें…

Back to top button

You cannot copy content of this page