नया मोहल्ला वालों ने खाई संविधान बचाने की कसम

जबलपुर। रविवार के दिन नया मोहल्ला, ओमती और आसपास के रहवासी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती पर टाउन हॉल में जमा हुये और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
यहां पार्षद शगुफ्ता उस्मानी ने कहा हमारे मुल्क की रूह हमारा संविधान है। जिसपर लगातार हमले हो रहे हैं। आज हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वो आगे आए और संविधान की रक्षा का संकल्प ले। इसी सोच के साथ आज हमने बाबा साहब की जयंती को संविधान रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया है।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने कहा विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद, असमानता, और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा की उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता,समानता, और न्याय का अधिकार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग बढ़ चलकर मतदान अवश्य कर संविधान को मजबूत करें।
छात्रनेता शफी खान ने कहा कि बाबा साहेब ने पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों को मिटाने, छुआछूत व जातिवाद के खिलाफ संघर्ष करने और गरीबों, दलितों व शोषितों को अधिकार दिलाने में लगाया बाबा साहेब का जीवन सामाजिक न्याय के संघर्ष का अनुपम उदाहरण है। उनकी जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान पर मन, वचन और कर्म से चलें।

तिलक वार्ड अध्यक्ष अशरफ खान सिरजी ने कहा कि हमें एक बात याद रखनी चाहिए कि अगर अच्छा संविधान,गलत हाथों में आ जाए तो उसके गलत परिणाम सामने आते हैं इसलिए हम सब बाबा साहेब की जयंती पर संकल्प लें कि भारत के संविधान की रक्षा करेंगे और संवैधानिक मूल्यों का पालन करेंगे।
कार्यक्रम में शंशाक यादव, कृष्ण सोनकर राज कुमार यादव, पंडित रमेश चौबे तोफिक खान, किशन गुप्ता, सुल्तान खान रोशनी पासी, लक्ष्मी चौहान, सुशील नायडू जॉन महफूज खान सहित बड़ी संख्या में तिलक वार्ड वासी उपस्थित हुये।