हर वार्ड में खुलेंगे 4 डेली नीड्स पार्लर, शहर में बनेंगे 61 नये पार्किंग स्थल

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया शहर में हर वार्ड में कम से कम 4 और कुल करीब 500 नए डेली नीड्स सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटरों के जरिए शहर के युवाओं, युवतियों और दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। महापौर ने यह भी बताया कि इन सेंटरों के माध्यम से नागरिकों को उनके वार्ड में ही सस्ती दरों पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे न सिर्फ रोजगार सृजन होगा, बल्कि शहर में बढ़ती महंगाई पर भी कुछ नियंत्रण पाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में जबलपुर शहर के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए। जिनकी जानकारी बैठक के बाद आयोजित पत्रकारर्वाता में महापौर ने दी. महापौर ने कहा अब जबलपुर महानगर बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है, और इसके तहत कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं और नई व्यवस्थाओं को लागू किया गया है, जो न सिर्फ शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करेंगे, बल्कि नागरिकों के जीवनस्तर में भी बदलाव लाएंगे।
अब 1 नहीं 4 सफाई ठेका…
महापौर ने जानकारी दी कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के लिए नए टेंडर स्वीकृत कर दिए गए हैं। अब कचरा संग्रहण का कार्य एक ठेकेदार के बजाय 4 समितियों के माध्यम से 79 वार्डों में किया जाएगा। इससे कचरा संग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी। महापौर ने यह भी बताया कि नए ठेकेदारों को कार्यादेश 25 अक्टूबर से पहले जारी कर दिया जाएगा, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके।
61 नए व्यवस्थित पार्किंग स्थल
महापौर ने पार्किंग की समस्या को लेकर एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि शहर में अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए 61 नए पेड पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे। इससे शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। इन पार्किंग स्थलों के माध्यम से ना सिर्फ ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी, बल्कि शहर में पार्किंग की अव्यवस्थित व्यवस्था को भी ठीक किया जा सकेगा।
यह रहे उपस्थित
एमआईसी बैठक और पत्रकारवार्ता के दौरा मेयर इन काउंसिल के सदस्य: डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू सहित अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे.