जबलपुर: शराब दुकानों के बाहर शराबियों का जमावड़ा, अघोषित अहाते जारी, युवक कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग
जबलपुर: मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बावजूद, शराब दुकानों के बाहर अघोषित अहाते संचालित हो रहे हैं। शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे सड़कों पर असुविधा बढ़ रही है। इस मुद्दे पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रिजवान अली कोटी के नेतृत्व में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री परमानंद कोरचे को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश महासचिव रिजवान अली कोटी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शराब दुकानों के आसपास शराबियों की भीड़ के कारण महिलाओं और बच्चों को सड़कों पर चलने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग शासन के आदेशों का पालन नहीं करा रहा है और अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। कुछ शराब दुकानों में चोरी-छिपे अहाते भी संचालित हो रहे हैं, लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
इस ज्ञापन में युवा कांग्रेस के अन्य सदस्यों जैसे बादल पंजवानी, रिंकू बदलानी, ज़फर खान, एजाज़ अंसारी, प्रतीक गौतम, अदनान अंसारी, शफी खान, और पप्पू खान ने भी भाग लिया। युवाओं ने इस समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए आबकारी विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। वे चाहते हैं कि शासन के आदेशों का पालन कर शराबियों की गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जाए।