(जबलपुर) रद्दी चौकी क्षेत्र में एक महिला कालेज खाेलने की मांग
जबलपुर: संस्कारधानी में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने प्रदेश सचिव अदनान अंसारी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में जबलपुर में एक महिला विश्वविद्यालय और अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए कालेज की स्थापना की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के अन्य सदस्यों में प्रतीक गौतम, एजाज अंसारी, सक्षम यादव, शफी खान, अंकित कोरी, सैफ अली और अंकित शुक्ला भी उपस्थित थे।
महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जबलपुर के होम साइंस महिला महाविद्यालय और मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय को एकीकृत करके प्रदेश का पहला महिला विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए। एनएसयूआई का कहना है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना से न केवल महिला शिक्षा को एक नई दिशा मिलेगी, बल्कि यह क्षेत्र की छात्राओं के लिए प्रेरणादायक कदम भी होगा।
अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए महाविद्यालय
ज्ञापन में अल्पसंख्यक छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर के रद्दी चौकी क्षेत्र में एक महिला कालेज खोलने की आवश्यकता भी रेखांकित की गई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं की उच्च शिक्षा में रुचि बढ़ाने और उन्हें नजदीकी स्थान पर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने के लिए यह महाविद्यालय अत्यंत आवश्यक है।
प्रदेश सचिव अदनान अंसारी ने कहा, “यह मांग महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनकी उच्च शिक्षा में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। जबलपुर में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में महिला महाविद्यालय का प्रारंभ महिला शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा।”