
जबलपुर। अधारताल और गोहलपुर थाना क्षेत्र में हुई 4 नकब जनी की वारदातों पर खुलासा करते हुये पुलिस ने एक नाबालिग सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपये के जेवर और घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया की दिन में कालोनी में घूमकर सूने मकानों की रैकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलांदगी ने बताया कि पिछले दिनों अधारताल थाना क्षेत्र के सनसिटी कंचनपुर में सुनील कुमार अधारताल के आयसा नगर में श्रीमति मेसर अंजुम और अधारताल के जय प्रकाश नगर निवासी अर्जुन सिंह ठाकुर व गोहलपुर के समता कालोनी निवासी श्रीमति प्रियंका चौधरी के सूने घरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी किये थे.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हनुमानताल निवासी मोहम्मद फैज खान, बाबा टोला निवासी अभिषेक उर्फ महेश चक्रवर्ती, टेढी नीम निवासी छोटे उर्फ जमाल, खुर्शीद अंसारी, बाबा टोला निवासी गज्जू उर्फ देवेन्द्र चौधरी, सिंधी कैम्प निवासी लक्ष्मण अहिरवार, भगवान उर्फ घनश्याम, चौपड़ा कुआं निवासी समीर खान के साथ ही हनुमानताल निवासी एक नाबालिग को गिरफ्तार कर पूछ ताछ में उनकी निशानदेही से लगभग 16 तोला सोने के जेवर और 1800 ग्राम चांदी के जेवर व एक एक्सिस वाहन जप्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया की दिन में कालोनी में घूमकर सूने मकानों की रैकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे.