हड्डी गोदाम गोहलपुर में मातम: 50 रुपये ज्यादा कमाने के चक्कर में 10 लोगों मौत के मूहं में डाल दिया गया
शुक्रवार को मदन महल में हुए खौ़फनाक सड़क हादसे की कहानी आसान शब्दों में इतनी बताई जा रही है कि, एक आटो वाले ने 50 रुपये ज्यादा कमाने के चक्कर में 10 लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया और खुद आटो से कूदकर सुरक्षित निकल गया, और 1 इंसान की दर्दनाक मौत हो गई, 4 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं, 5 अन्य घायल हैं। मदन महल की घाटी जैसी ढलान पर एक आटो में 10 सवारियों को बैठाना अपनी कहानी खुद बयान कर रहा है।
हादसे में मारे गए गोहलपुर निवासी अकील अहमद साहब को शुक्रवार को मंडी मदार टेकरी कब्रस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वहीं हड्डी गोदाम की 2 महिलाओं की हालत गंभीर है, जिसमें एक बचने की संभावना कम बताई जा रही है।
शुक्रवार को दरगाह जियारत के लिए गए मोमिनपुरा गोहलपुर और हड्डी गोदाम के 2 परिवारों की चीखें अब भी मदन महल की पहाड़ियों में गूंज रही हैं। अगर सुना जा सके तो चीख रही हैं कि आटो वालों की मनमानी पर लगाम लगाओ, वरना इसी तरह से लोग बेमौत मरते रहेंगे और अपाहिज होते रहेंगे।
वहीं शहरवासियों को संदेश दे रही हैं कि किसी आटो वाले के चक्कर में मत फंसो। अगर आटो में क्षमता से अधिक लोग बैठे हैं तो दूसरा आटो करो। तुम्हारी सवारी ज्यादा है तो दो आटो करो। वरना जो दर्दनाक हादसा मोमिनपुरा गोहलपुर और हड्डी गोदाम के 2 परिवारों के साथ हुआ, कल वो तुम्हारे साथ होगा। कुछ रुपये बचाने या किसी आटो वाले की जहालत का शिकार तुम और तुम्हारा परिवार बनोगे।
कल हुआ हादसा
गौरतलब है कि मोमिनपुरा गोहलपुर निवासी अकील अहमद अपने परिवार के साथ मदन दरगाह जियारत करने के लिए गए थे। जब आटो से सभी वापस लौट रहे थे, जिसमें हड्डी गोदाम की 2 महिलाएं और अन्य लोग भी बैठे हुये थे। तभी खाई जैसी ढलान पर आटो वजन नहीं संभाल सका और ब्रेक फेल हो गया. आटो बिजली की रफ्तार से सामने खड़ी कचरा गाड़ी से टकरा गया और पलट गया. टक्कर के बाद उसमें मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मदद करते हुए सभी को आटो से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
इलाज के दौरान अकील को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, 6 वर्षीय इमरान, 5 वर्षीय मोहम्मद अली, 10 वर्षीय जैनब और 40 वर्षीय याशमीन सहित अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अकील साहब हुए सुपुर्द-ए-खाक
शनिवार को मदन महल में हुए हादसे में अकील अहमद को मंडी मदार टेकरी कब्रस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। क्षेत्रीय जनों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी और घायल की जल्द सेहतयाबी की दुआ की।