हमें नफरत, जुल्म, नाइंसाफी, साम्प्रदायिकता, हिंसा के खिलाफ खड़ा होना होगाः सैय्यद ताहिर अली

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतीलाल नेहरू वार्ड के रद्दी चौकी में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। जहां पूर्व पार्षद और वर्तमान में नगर निगम सदन में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सैय्यद ताहिर अली ने कहा..,
“.. आजादी की लड़ाई जिस तरह से हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई हर मजहब और वर्ग के लोगों ने एक साथ मिलकर लड़ी थी और देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया था।
… उसी तरह आज संविधान की रक्षा, शहर और देश के विकास के लिये भी हम सबको एक साथ आना होगा। हमें एक साथ मिलकर नफरत, जुल्म, नाइंसाफी, साम्प्रदायिकता, हिंसा के खिलाफ खड़ा होना होगा। महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलना होगा। हम सबको कदम मिलाकर चलना होगा। यही देश की आज़ादी के लिये कुरबानी देने वाले हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिये हमारी सच्ची खिराजे अकीदत होगी…। “

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व पार्षद राजू लाइक, मुन्नवर अंसारी, इब्राहिम बाबा, अनिल बेन, शकील अंसारी, दिलशाद अहमद, असरफ मंसूरी ( गोलू), केसर मौलाना, इमरान मंसूरी, गोलू कबाड़ी, वसीम, नीरज पटेल, अजहर उस्मानी, इरशाद भाई एमपी टेडिंग, इरफान खान, साबिर खान, एडवोकेट परवेज अंसारी ,आमिर अंसारी, डॉक्टर सरफराज, आसिफ इकबाल, कलीम भाई ,मो अली, यवार चौधरी, मुख्तार अली, आजाद खान, समीर गुड्डू, दिलकश, सलीम भाई, अकरम अंसारी, नसीम फुटवेयर, आदित्य रजक, निशु पांडे, मंगन चाचा, धनीराम होटल वाले जमील टाल वाले, जहूर खान, सकील मंसूरी, समीर अंसारी, मिर्जा रसीद आदि उपस्थित रहे।

सैय्यद ताहिर अली ने बताया, राज्यसभा सांसद के निर्देश और सहयोग से मोतीलाल नेहरू वार्ड में सेवा कार्य जारी है। मेरे प्रतिवेदन पर श्री तन्खा द्वारा हर साल यहां गरीब निर्धन बच्चों की फीस जमा की जाती है। वहीं इस साल 2 बच्चों की हार्ट सर्जरी कराई गई। इसके अलावा 2 बोरिंग, 2 पानी के स्थाई टैंकर भी दिये गये। वहीं गाजी बाग के पीछे राज्यसभा सांसद निधि से सड़क निर्माण कराया गया। इसके अलावा भी कई सेवा के कार्य वार्डवासियों के सहयोग से, वार्डवासियों के लिये कराए जा रहे हैं।