जबलपुर में 15 साल के भाई ने 13 साल की बहन की हत्या की
जबलपुर में रविवार की सुबह हुये खौफनाक हत्याकाण्ड ने पूरे शहर को चौंका दिया. यहां कटंगी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 पंचम पुरा में एक 15 वर्षीय नाबालिग भाई ने अपनी 13 वर्षीय छोटी सगी बहन की त्रिसूल से हमला कर हत्या कर दी.
गांव के लोग एम्बूलेंस नहीं मिलने से घायल लड़की को हाथ ठेले में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचते ही सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान नाबालिग बच्ची ने दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में कटंगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकरी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर कटंगी थाने की एक टीम जबलपुर तो दूसरी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह कटंगी के वार्ड नंबर 6 में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की पड़ोस में ही रहने वाले 17 वर्षीय लड़के से सुबह करीब 7 बजे सड़क किनारे बात कर रही थी, यह सब नाबालिग का भाई दूर से देख रहा था। कुछ देर बाद नाबालिग उसके साथ बाइक पर बैठ गई, इतना देखते ही 15 वर्षीय भाई दौड़कर उनके पास गया और अपनी छोटी बहन को धक्का दे दिया, ये सब देखते हुए बाइक पर सवार लड़का वहां से भाग खड़ा हुआ.
गुस्से में लाल 15 वर्षीय नाबालिग भाई ने लोहे का त्रिशूल निकाला और छोटी बहन की पीठ और कमर में एक के बाद एक चार वार किए। छोटी बहन दर्द से चीख रही थी, पर गुस्से से आग बबूला भाई उस पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा था। गंभीर रूप से घायल खून में लथपथ सड़क किनारे बहन को छोड़कर आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों ने पकड़ने की कोशिश की पर उसको खून सवार था, जिसके चलते लोग उसके पास नहीं आए।
घटना के बाद से माता पिता सदमे में
मृतक बच्ची के पिता गांव के कोटवार है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिवार वालों को देने के बाद घायल हालत में 14 वर्षीय बच्ची को कटंगी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, पर अधिक खून बहने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी थी, लिहाजा 108 की मदद से जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया। यहां डाक्टरों की टीम ने बच्ची की जान बचाने का भरसक प्रयास किया पर आखिरकार सुबह करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद माता-पिता सदमे है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे थाने में सूचना आई कि एक बच्ची जिसकी उम्र करीब 13 साल की है, वह सड़क किनारे खून से लथपथ कुछ लोगों ने देखी तो इलाज के लिए कटंगी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची, जहां बताया कि गया 13 वर्षीय बच्ची पर उसके ही 15 वर्षीय बड़े भाई ने लोहे के त्रिशूल से हमला किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पड़ोसी लड़के से बात करना पसंद नहीं था …
पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्ची पड़ोस के ही एक लड़के से बातचीत करती है, कई बार दोनों को साथ में घूमते हुए भाई ने देख लिया था। बड़े भाई ने छोटे भाई को समझाया पर जब वह नहीं मानी तो अखिरकार आज उसने हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि बीते कुछ दिनों से वह अपनी बहन के साथ मारपीट भी कर रहा था। कटंगी थाना पुलिस ने नाबालिग पर हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।