JabalpurNews

जबलपुर फटा गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा टाला

जबलपुर के सुभाष नगर में आग लगने से गैस सिलेंडर फटने की खबर सामने आई। ये गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त घर में कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य अपने रिश्तोदारो के यहा गये हुए थे।

रांझी थाना अंतर्गत सुभाष नगर में आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया जिससे इलाके मे हाहाकार मच गया स्थानीय लोगो की माने तो सिलेंडर फटने की आवाज इतनी जोरदार थी की इलाके के लोग अपने घरो से बाहर दौड़े चले आए और जब उन लोगो ने देखा तो पता लगा की उनके इलाके के एक घर मे रखा सिलेंडर फट गया है पर घर मे कोई भी नही है । लोगो ने इस घटना की सूचना दमकल को दी पर दमकल कर्मियो के आने के पहले ही काफी कम समय में आग ने भीषण रूप घारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुच दमकल कर्मियों ने दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू प्राप्त किया। आग से गृहस्थी सहित पूरा घर जलकर खाक हो गया। लोगो का कहना था की यही गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त घर में कोई नहीं था, घर के सभी सदस्य अपने रिश्तोदारो के यहा गये हुए थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार सुभाष नगर रांझी निवासी कृष्णा मोहले अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में कटनी गए हुए थे। तभी सोमवार को 4 बजे के लगभग अचानक उनके घर में आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया। आग बढ़ते-बढ़ते रसोई गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, देखा तो कृष्णा के घर में भीषण आग लगी हुई थी, आग की लपटें आसमान को छू रही थी।

विज्ञापन

खबर मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। उक्त आगजनी की घटना से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों का कहना है कि दो कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका है, दो सिलेंडर फटे मिले है, जिससे आग और फैल गई। खबर मिलते ही परिवार के सदस्य भी जबलपुर पहुंच गए थे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच मे जुट गई है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page