जबलपुर पुलिस की सख्त निगरानी शुरू, अवैध शराब, नशे और गुंडागर्दी पर होगी कड़ी चोट
जबलपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में हुई समीक्षा बैठक में एसपी सम्पत उपाध्याय ने जिला पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। बैठक में एसपी ने कहा कि जिले में चिन्हित बदमाशों के खिलाफ पुलिस की दहशत होनी चाहिए, और पुलिस की फील्डिंग को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब और अन्य नशे के कारोबार को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा, और ऐसे गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी के निर्देशों का पालन
एसपी ने कहा कि मुख्य रूप से अवैध शराब की बिक्री, भंडारण और परिवहन, तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, कोचिंग सेंटर, स्कूलों और शिक्षा संस्थानों के आसपास की गुमटियों, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग की जाए। नशे में संलिप्त गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश एसपी ने दिया।
इस बैठक में एएसपी शहर आनंद कलादगी, एएसपी यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी सोनाली दुबे सहित सभी सीएसपी, एसडीओपी, डीएसपी और थाना प्रभारी शहर-देहात भी उपस्थित थे।
गंभीर अपराधों की विवेचना में तेजी
एसपी सम्पत उपाध्याय ने गंभीर अपराधों, धोखाधड़ी, चिटफंड कंपनियों से संबंधित मामलों, धारा 363 (अपहरण) और एससी/एसटी तथा दुराचार के प्रकरणों की विवेचना की प्रगति की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को इन मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को हर प्रकरण का शीघ्र निष्पादन करना चाहिए ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी
एसपी ने अवैध शराब, मादक पदार्थों और नशीले इंजेक्शनों के कारोबार में लिप्त आसामाजिक तत्वों, कालाबाजारी करने वालों, मिलावटखोरों, भू-माफिया, सूदखोरों और जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को यह भी निर्देशित किया कि रात्रि में विभिन्न स्थानों और समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाए, और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गणना और पेट्रोलिंग पर जोर
एसपी ने कहा कि हर दिन शाम को बल की गणना करने के बाद थाना क्षेत्र के अपराध संभावित क्षेत्रों और पहले से जहां चैन स्नेचिंग, मोबाइल स्नेचिंग या चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं, वहां पेट्रोलिंग की जाए। चिन्हित बदमाशों, गुंडे, चाकूबाज और लुटेरों के खिलाफ उनके आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।
मर्ग कायमी और संपत्ति संबंधित अपराधों में तेजी
बैठक में संपत्ति संबंधित अपराधों, मर्ग और गुम इंसान के मामलों की विवेचना में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए एसपी ने सीएसपी और थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि उन मामलों की तेज़ी से विवेचना करें, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके और चोरी गई संपत्ति की बरामदगी की जा सके।