
शुक्रवार को हुई नगर निगम सदन की बैठक में अशफाकउल्लाह खां वार्ड पार्षद वकील अंसारी और संजय गांधी वार्ड पार्षद कलीम खान की आवाज गूंजी. जहां पार्षद वकील अंसारी एलएंडटी की भेंट चढ़कर बर्बाद हो चुके मोतीनाला की मांग को लेकर सदन में धरने पर बैठ गये. वहीं पार्षद कलीम खान ने दो टूक कहा कि संजय गांधी वार्ड की जनता को नर्मदा जल देने की कीमत अगर निगम अधिकारियों ने मेरी मौत तय की है, तो वो उसके लिये भी तैयार हैं. लेकिन जब तक संजय गांधी वार्ड के हर नल में जल नहीं आएंगा, वो लड़ते रहेंगे.

शुक्रवार को नगर निगम सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरु हुई. बैठक में शुरुआती एक घंटा तो शांति से कटा, लेकिन जैसे ही विकास कार्यों के भुगतान पर चर्चा शुरू हुई, सदन का माहौल गर्मा गया और विपक्ष के पार्षदों ने नारेबाजी तक की। यह मामला शांत हुआ तो मातीनाला की मांग को लेकर पार्षद वकील अंसारी और नल में जल की मांग को लेकर पार्षद कलीम खान बिखर गये. अपने अपने क्षेत्रों की मांग को लेकर दोनों पार्षदों ने निगमाध्यक्ष के माध्यम से महापौर और नगर निगम आयुक्त से जवाब तलब किये. भोजन अवकाश के बाद बैठक दोबारा शुरु हुई जो देर शाम तक चली, जहां शहर के अलग अलग वार्डों के पार्षदों ने अपनी अपनी समस्याएं रखीं.

विकास कार्यों के भुगतान पर बवाल
मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जैसे ही यह कहा कि ठेकेदारों को तीन से छह महीने के भीतर भुगतान मिल जाता है, तो नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित पूरा विपक्ष उबल पड़ा। नेता प्रतिपक्ष मिश्रा ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा, जिसके कारण कई विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदारों से पेमेंट के बदले 4 से 10 प्रतिशत तक कमीशन लिया जा रहा है, और जो ठेकेदार यह डिमांड पूरी करता है, उसे ही भुगतान किया जाता है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने बचाव में आंकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न मदों में कुल 371 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष अब तक पीडब्ल्यूडी के कामों के लिए 85 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि केवल 22 करोड़ रुपये का भुगतान पेंडिंग है।
मोतीनाला का आजाब …
अशफाकउल्लाह खां वार्ड के पार्षद वकील अंसारी ने मोतीनाला की बदहाली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा शहर के दूसरे हिस्सों में नालों के उपर पार्क बनाए जा रहे हैं, लेकिन हमारे वार्ड में नालों को चोक करके बर्बाद हालत में छोड़ दिया गया. 2 साल से लगातार मैं नाले के सुधार कार्य की मांग कर रहा हूं, लेकिन कोई सुनने तैयार नहीं है.

निगम में शुरु हुआ धरना…
मोतीनाला के सुधार के लिये तत्काल निर्णय लेने की मांग के साथ पार्षद वकील अंसारी नगर निगम सदन में ही साथी पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गये. जिनका विपक्ष के अन्य पार्षदों ने भी समर्थन किया और उनके साथ धरना दिया. काफी देर चले हंगामे के बाद नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने महापौर को निर्देशित किया कि वो पार्षदों के साथ बैठक कर मोतीनाले में मसले में ठोस कार्ययोजना बनाएं. महापौर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

पानी लिये बिना नहीं मानूंगा…
संजय गांधी वार्ड के पाषद कलीम खान ने नगर निगम सदन की बैठक में कहा नगर निगम अधिकारी जान बूझकर संजय गांधी वार्ड के हजारों बाशिंदा को प्यासा रखने पर तुले हुये हैं. अधिकारी इतने बेहिस हो चुके हैं कि ‘हमें एक एक कदम के लिये 3 – 3 महीना लड़ाई लड़नी पड़ रही है’. उन्होंने कहा बीते दिनों उनकी भूख हड़ताल के बाद किये गये वादे आज भी अधूरे हैं. कलीम ने दो टूक कहा, संजय गांधी वार्ड की जनता को नर्मदा जल देने की कीमत अगर निगम अधिकारियों ने मेरी मौत तय की है, तो वो उसके लिये भी तैयार हैं. लेकिन जब तक संजय गांधी वार्ड के हर नल में जल नहीं आएंगा, वो लड़ते रहेंगे. पानी के अलावा कलीम ने वार्ड के अन्य विषयाें पर भी सदन का ध्यान आकर्षण कराया. जिसके बाद महापौर ने अधिकारियों को जांच कर एक हफ्ते रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये.