
मर्कजी पंचायत का चुनाव स्थगित हुआ चुनाव अब 27 दिसम्बर को होगा। अंसारी मर्कज़ी पंचायत के पांच पदों के इस चुनाव में 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। यह चुनाव जिन पांच पदों के लिए हो रहा है उसमें सद्र,नायब सद्र, सचिव, नायब सचिव और खजांची का पद शामिल हैं।
27 दिसम्बर बरोज़ जुमा को बाद नमाज़ मगरिब, अंसारी बारात घर में चुनाव कराया जायगा। उसी रात वोटिंग के बाद काउंटिंग शुरु होगी और चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जायगा।
इस बार सद्र (अध्यक्ष) पद पर सरदार हाजी अब्दुल हकीम बाबा और सरदार अयाज़ अहमद राजू ने नामांकन भरा है. वहीं नायब सद्र के पद के लिए सगीर अहमद(बम्बईया) और वसीम अंसारी ने मैदान में हैं. सचिव पद के लिए अयाज़ अहमद अंसारी और एडवोकेट निसार अहमद बाबू के बीच चुनाव होगा. खजांची के लिए खलील अहमद और मोहम्मद खालिद एम्बरायडर मैदान में हैं, वहीं नायब सचिव के पद पर सिर्फ एक नाम किबरिया अंसारी का है।