
आमीन टूर्स के जेरे अहतिमाम जायरीन-ए-उमराह का काफिला इतवार के रोज़ डुमना एयरपोर्ट से जेद्दाह के लिए रवाना हुआ। जिन्हें विदाई देने के लिए जनप्रतिनिधि, रिश्तेदार, दोस्त और अहबाब बड़ी संख्या में डुमना पहुंचे, जहां जायरीन का फूल-माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। हरम शरीफ और मदीना शरीफ में मुल्क और मिल्लत की खुशहाली की दुआ की दरख्वास्त के साथ उन्हें रवाना किया गया।
आमीन टूर्स के संचालक मोहम्मद अमीन मंसूरी ने बताया जबलपुर के 16 जायरीन का काफिला डुमना एयरपोर्ट मुम्बई एयरपोर्ट के लिये रवाना हुआ. जहां से जायरीन जेद्दाह के लिए उड़ान भरेंगे। जेद्दाह एयरपोर्ट से विशेष बस के जरिए मक्का शरीफ पहुंचेंगे.

इतवार को रवाना हुए उमराह काफिले में मुबारक खान, मोहम्मद जाकिर, शोएब अख्तर, मोहरतमा सरवरी बेगम, नाजिश नाज, आमना बानो, सरीफुन बाजी, शबिस्तां परवीन, शमशाद बेगम, अकील अंसारी, मोहम्मद आबिद, फिरदौस शाहीन, मलका बेगम, मोहम्मद रफ्फ, अब्दुल करीम, इरतिका शारमीं शामिल हैं।
जायरीन को विदाई देने के लिए पार्षद वकील अंसारी, शमीम गुड्डू, इस्लाम सोनी, शहीद सोनी, गुड्डू किराना, राजा मंसूरी सहित बड़ी संख्या में खास और आम लोग डुमना एयरपोर्ट पहुंचे।

हाजी हामिद मंसूरी ने बताया कि जबलपुर से 15 दिनों के उमराह टूर में सभी व्यवस्थाएं आमीन टूर्स के द्वारा की जाती हैं। टूर पैकेज में वीजा, एयर टिकट, मक्का और मदीना में शानदार होटलों में ठहरने की व्यवस्था, तीनों वक्त का खाना, जियारत के लिए एसी बस और हर टूर में एक मुअल्लिम गाइड भी मुहैया कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि सिर्फ 6 महीनों में आमीन टूर्स के जबलपुर में 9 से ज्यादा उमराह और ज़ियारत टूर कामयाबी के साथ मुकम्मल हुए हैं, जिनमे जबलपुर के सैंकड़ों जायरीन ने उमराह अदा किया। उन्होंने कहा जबलपुर के जो भी साथी हज, उमराह या जियारत के ख्वाहिशमंद हैं, वे बहोराबाग चौराहे पर स्थित आमीन टूर्स के ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।