जबलपुर में आवारा कुत्तों का आतंक! 6 साल की मासूम पर हमला, हालत गंभीर

जबलपुर/पाटन। शहर और आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह पाटन की साहू कॉलोनी में हुई घटना ने प्रशासन और लोगों को झकझोर कर रख दिया। यहां 6 साल की मासूम कविता पर झुंड में घूम रहे स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सुबह करीब 7 बजे बच्ची किराना दुकान से सामान लेकर लौट रही थी, तभी अचानक 3–4 आवारा कुत्ते उस पर टूट पड़े। तकरीबन 2–3 मिनट तक मासूम जमीन पर गिरकर कुत्तों से जूझती रही, जबकि वे सिर, हाथ, पैर और कंधे पर लगातार काटते रहे। बच्ची की चीखें सुनकर राहगीर दौड़े और पत्थर फेंककर कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक बच्ची लहूलुहान हो चुकी थी।
गंभीर हालत में उसे पहले पाटन स्वास्थ्य केंद्र और बाद में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के शरीर पर कई गहरे घाव हैं और स्थिति नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पाटन क्षेत्र ही नहीं, पूरे जबलपुर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग सुबह-शाम बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डरने लगे हैं। कई मोहल्लों में झुंड के झुंड घूमते कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम और परिषद की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित है।
नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जागेंद्र सिंह ने इस घटना को “हृदय विदारक” बताते हुए कहा कि अब नगर परिषद बड़े पैमाने पर डॉग कैचिंग अभियान चलाएगी।
फिलहाल बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक शहरवासी आवारा कुत्तों के आतंक का शिकार होते रहेंगे?