Advertisement
Advertisement
JabalpurNews

बाल गंगाधर तिलक वार्ड लगातार हो रहे विकास कार्य, सोमवार से शुरु हुआ सड़क नाली पाईप निर्माण कार्य

बाल गंगाधर तिलक वार्ड में कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी के मार्गदर्शन मे पार्षद शगुफ्ता उस्मानी द्वारा विकास कार्य कराए जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोमवार को सड़क, नाली, पाइप लाईन के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई.

कार्यक्रम में शकील अहमद, धर्मेंद्र बेन, महेश समन, महेंद्र बनाफर, शेख साबिर, हाशिम खान, रोहित समन, राहुल बघेल, सुरेखा बनाफर, आरती समन, लता संमन, तौफीक खान, अजहर अहमद, रोहित समन, रूबी टेलर सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे.

विज्ञापन

पार्षद शगुफ्ता उस्मानी ने बताया, सोमवार को मुख्य रूप से लकड़गंज क्षेत्र स्थित बिजासन माता मंदिर के पीछे बाड़े में सड़क, नाली एवं स्वागत द्वार के विकास कार्य की शुरुआत की गई. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य हिस्सों में जर्जर नालियों का सुधार कार्य शुरु किया गया है.

कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने कहा, नगर निगम के जिम्मेदार विकास कार्यों में रोड़ा अटका रहे हैं. लेकिन क्षेत्र की जनका के विश्वास और सहयोग के साथ बाल गंगाधर तिलक वार्ड में विकास कार्यों का सिलसिला जारी है. आने वाले कुछ महीनों में एक दर्जन से अधिक नये विकास कार्य क्षेत्र के अलग अलग हिस्से में शुरु होंगे.

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page