जबलपुर में सिहोरा के गांवों में बाढ़, गौर बरेला में बिगड़े हालात

जबलपुर जिले के कई गांवों में हालात बिगड़ रहे हैं। सिहोरा का हरदी कुकर्रा गांव पूरी तरह से डूब चुका है। वहीं गौर – बरेला के भी हालात बाढ़ की तरफ बढ़ रहे हैं। दोनों जगह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं पनागर को मझौली से जोड़ने वाला हिरन नदी का कनाड़ी पुल डूब गया है। जिससे जबलपुर-पनागर का मझौली से संपर्क कट गया। यहां घाट सिमरिया स्थित हिरन नदी का पुराना पुल डूब गया।

खाली हो रहा हरदी कुकर्रा……
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा जनपद अंतर्गत ग्राम हरदी कुकर्रा में गुरुवार को कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र से बेलकुंड नदी का पानी अचानक घुस गया, जिससे यहां बाण की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर तत्काल ही जिला प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य प्रारंभ किए। मौके पर सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े, अपर कलेक्टर नाथूराम गोड, एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद हैं।
एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई ने बताया कि गांव के लगभग 50 घरों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को जल प्लावन वाले क्षेत्र से निकाल कर कूम्ही में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचाया जा रहा है। शिविर में पीड़ितों के लिये भोजन पानी का समुचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम का पशुधन सुरक्षित है, उन्हें कुकर्रा में शिफ्ट किया गया है।

टापू बन गया गांव..
विधायक बरकड़े ने बताया कि दलता नदी का पानी घुसा हरदी गांव में जानकारी यह भी सामने आई है कि बेलकुंड नदी और दतला नदी उफान पर जिसके कारण कटनी जिले के ढीमरखेडा ब्लॉक के कई गांव डूब गए हैं। इन्हीं दोनों नदियों का पानी हरदी गांव में प्रवेश कर गया। जिसके कारण पूरा गांव टापू बन गया है। बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
बरगी, परियट, खंदारी में बढ़ रहा पानी
बरगी में बीते 4 दिनों के दौरान करीब 9 मीटर जलस्तर बढ़ गया। रविवार शाम यहां वाटर लेबल 416.20 था। 31 जुलाई को इसकी निर्धारित क्षमता 417.50 मीटर है। इससे अधिक पानी बढ़ने पर डेम के गेट खोल दिए जाएंगे। इधर परियट जलाशय में 21 फीट पानी बढ़ गया है और तेजी से इनफ्लो हो रहा है। रविवार सुबह तक निर्धारित क्षमता से कुल 9 फीट खाली रह गया था। इसी के साथ खंदारी जलाशय का जलस्तर 1441 फीट हो गया है। अब यह अपनी क्षमता से मात्र 5 फीट खाली है। हालांकी डेम में तेजी से आ रहे पानी के कारण ये जल्द ही ओवरफ्लो होने की स्थिति में हैं।