JabalpurNews

मौलाना से मारपीट से मामले को लेकर राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, बोले: एक धर्म को टारगेट किया जा रहा


पटना। नेता प्रतिपक्ष और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। राज भवन से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बिहार की नीतिश सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि, बिहार में एक धर्म के लोग को टारगेट किया जा रहा है। पहले कुछ नेता इसतरह करते थे, लेकिन अब पुलिस में भी इसतरह के लोग हैं। पुलिस रक्षक की बजाए भक्षक बन चुकी है।

दरअसल मधुबनी में मौलाना से हुई मारपीट की जानकारी नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को दी। तेजस्वी ने कहा कि, ट्रेनी डीएसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक मिसाल कायम होनी चाहिए कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, चाहे वे आम आदमी हो या पुलिस। पीड़ित को न सिर्फ मारा गया, बल्कि 25 हजार रुपए लेने के बाद पीड़ित को छोड़ा गया।

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधकर कहा कि, जिस तरह से नीतीश अचेत अवस्था में हैं, इस बात से हम सब लोगों को बिहार की चिंता हो रही है। सीएम का मौन, सीएम की हरकतें, उनका बयान जिस तरीके से आता है। उससे यही समझ में आता है कि बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है। नीतीश लोगों का विश्वास खो चुके हैं।
राजद नेता तेजस्वी ने बताया कि मधुबनी में राम मंदिर की मूर्ति भी चोरी हुई है। बीजेपी से आए नेता को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। बिना पैसे के ट्रांसफर नहीं होता है। ठेकेदारी भी नहीं मिल रही है। दिल्ली के चुनाव पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन्होंने काम किया, उन्हें जनता वोट दे। धर्म के आधार पर लोगों को बांटने वालों का विरोध होना चाहिए।

Back to top button

You cannot copy content of this page