IslamJabalpurMadhya PradeshNews

मदरसा कादरिया के 25 साल पूरे होने पर अजीमुश्शान कॉन्फ्रेस का आयोजन, 6 हाफिजों की हुई दस्तारबंदी….

मदरसा कादरिया के 25 साल मुकम्मल होने के मौके पर मदरसे की जानिब से 9 फरवरी बरोज इतवार के दिन रजा चौक रोड सुब्बाशाह मैदान में एक अजीमुश्शान कॉन्फ्रेस व दस्तारबंदी के प्रोग्राम का इंकाद किया गया जिसमें हजारो की तादाद मे इलाके के लोगो ने शिरकत की वही प्रोग्राम में मुकर्ररे खुसूसी हजरत अल्लाम मौलाना सगीर अहमद बरकाती साहब बरेली से तशरीफ लांए जहां उन्होने अपना खिताब किया।बतातें चलें मदरसा कादरिया के संचालन मे कारी जनाब शकील अहमद साहब अहम जिम्मेदारी निभाते है। इसलिए मदरसें के 25 साल पूरे होने पर समाज के वरिष्ट जनों समेत इलाके के लोगो की तरफ से  जनाब कारी शकील अहमद साहब व मदरसे के दीगर जिम्मेदारान को इसके लिए मुबारकबाद दी गई साथ ही इस कारेखैर के काम को लेकर मदरसे की खिदमात पर जिम्मेदारान की हौसला अफजाई भी की गई।

वही इस मौके पर जबलपुर से हाफिज मो. फैजान रजा व मों. शाहिद रजा तो वही कटिहार (बिहार) के हाफिज मो, बाबर रजां,,हाफिज मों. गुलाम सरवर,हाफिज मोहम्मद मुशाहिद रजा व हाफिज मो. शौकत अली साहब समेत 6 हजात की दस्तारबंदी की गई। वही इस दौरान इन सबके वालिदैन भी मौजूद रहे जहां अपने बेटें को हाफिजे कुरआन बनता देख उनके चेहरे खुशी से खिल उठें।

वही प्रोग्राम में हजरत अल्लामा मौलाना सगीर अहमद साहब ने अपने खिताब में हाफिजें कुरआन की शान बयान की उन्होने बताया की इस्लाम में हाफिजं बनने का क्या मरतबा है साथ ही उन्होने बताया की कैसे कोई वालिद वालिदैन अपने बच्चों को इल्मे दीन सिखा कर न सिर्फ अच्छा इंसान बना सकते है बल्कि हाफिज ए कुरआन बनकर उनका बच्चा उनके लिए बख्शिश का सबब भी बनता है।

विज्ञापन

वही प्रोग्राम में अल्हाज मौलवी इसरार हुसैन जीलानी साहब, हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम अहमद रजा तहसीनी साहब, मुफती मो. इम्तियाजुल कादरी, मुफती नईम अख्तर कादरी मिस्बाही,मुफती तौफीक आलम रजवी साहब, मुफती अलताफ हुसैन रजवी साहब व मौलाना हिफजुर्रहमान साहब ने भी शिरकत फरमाई।   

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page